आज नहीं तो कल मरना है, क्या डरना... पुलिसवाले ने वर्दी में बनाई रील, बाइक पर स्टंट करते हुए बन रहा था हीरो, अब SSP ने दी ऐसी सजा
Gorakhpur Constable Reel Viral
Gorakhpur Constable Reel Viral: सोशल मीडिया के इस दौर में जहां आम लोगों पर रील बनाने का भूत चढ़ा हुआ है तो वहीं पुलिस भी इस लत से अछूती नहीं रह पाई है। कैसे रह जाए भाई? पुलिस भी तो एक इंसान ही है। मन कर ही जाता है अपने हुनर को दिखाने का। लेकिन इस हुनर को दिखाने के बाद पुलिसवालों को जो तोहफा मिलता है उसे वो शायद कभी नहीं भूल पाते होंगे। सस्पेंड जो कर दिया जाता है।
फिलहाल, तो अब उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही पर गाज गिरी है। यह सिपाही सड़क पर बाइक लेकर निकला था और रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाजी कर रहा था। सिपाही ने रील के बैकग्राउंड में किसी फिल्म का एक डायलॉग भी लगाया। डायलॉग में कहा जा रहा है कि, आज नहीं तो कल मरना है, क्या डरना... फिलहाल, सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
गोरखपुर का है पूरा मामला
बता दें कि, यह पूरा मामला गोरखपुर का है। जिस सिपाही ने रील बनाई वह गोरखपुर के थाना कैंट में तैनात था। बताया जाता है कि, सिपाही रील बनाने का शौक रखता है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करता है। यह रील भी उसने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी लेकिन इस बार शिकायत हो गई और वहीं जब सड़क पर स्टंट करते हुए सिपाही की रील वाली यह वीडियो एसएसपी ने देखी तो एक्शन ले लिया। गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
वीडियो देखिए