Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide| एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा पर अहम खबर; एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में आया बड़ा फैसला, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने क्या किया? देखें

 Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide Case

Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide Case

Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide Case: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में सिरसा से विधायक गोपाल कांडा को बरी कर दिया गया है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। मालूम रहे कि, गोपाल कांडा इस केस में मुख्य आरोपी थे। मगर कोर्ट को गोपाल कांडा के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। जिसके बाद अब कांडा को बरी कर दिया गया।

वहीं बरी होने के बाद गोपाल कांडा ने मीडिया के सवालों पर कहा कि, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था। ये केस मेरे खिलाफ बनाया गया था और किस सोच से बनाया गया था पता नहीं लेकिन आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। फिलहाल, गोपाल कांडा ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की और चले गए।

2012 का है गीतिका शर्मा सुसाइड केस

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस साल 2012 का है। गीतिका शर्मा को 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने अशोक विहार आवास पर मृत पाया गया था। गीतिका शर्मा गोपाल कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस में कार्यरत थीं।

गीतिका शर्मा का सुसाइड केस काफी बहुचर्चित रहा क्योंकि गीतिका ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा था, जिसमें गोपाल कांडा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जहां सुसाइड नोट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने गोपाल कांडा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था और आगे की कार्रवाई शुरू की थी। आपको बतादें कि, गोपाल कांडा हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं। गोपाल कांडा राजनीति में होने के साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं।

 

 Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide Case
 Gopal Kanda Acquitted in Geetika Suicide Case