AI इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान; गूगल ले आया नए नियम, नहीं माने तो उठाएंगे नुकसान
Google Rules For AI Content Android Users and Developers
Google Rules For AI Content: इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि AI का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। AI का इस्तेमाल कर किसी भी प्रकार का कंटेंट जनरेट कर लिया जाता है। AI के माध्यम से ठगी और आपराधिक काम भी धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। इसलिए ये सब देखते हुए गूगल अब सतर्क हो गया है और AI को लेकर कुछ नए नियम लेकर आया है। बताया जाता है कि, ये नियम डेवलपर्स और एंड्रॉइड ऐप यूजर्स के लिए जल्द ही लागू कर दिए जाएंगे. इन नियमों के लागू होने से लोगों की सुरक्षा बढ़ पाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने सभी डेवलपर्स से कहा है कि वो अपने ऐप में एक ऐसा फीचर दें, जिससे यूजर्स खतरनाक AI जनरेटेड कंटेंट रिपोर्ट कर पाएं। गूगल का कहना है कि AI जनरेटेड कंटेंट के लिए फ्लैग रेज करने का ऑप्शन देना पड़ेगा। इसके लिए ऐप से निकलने की जरूरत नहीं होगी। गूगल के नए नियमों के तहत AI का इस्तेमाल करके कंटेंट जनरेट करने वाले ऐप को बैन करने और उसे रोकने का नियम है। नए नियम यह तय करेंगे कि AI जनरेटेड कंटेंट लोगों के लिए सुरक्षित है या नहीं।
बताया जाता है कि, गूगल के नए नियमों के तहत AI का इस्तेमाल करने वाले उन ऐप्स को बैन किया जाएगा, जो आपराधिक और फर्जी कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। वहीं गूगल ने फोटो और वीडियो का एक्सेस लेने वाले ऐप्स के लिए भी नए नियम जारी किए हैं। फोन या वीडियो कॉल के दौरान ऐप को यूजर्स की परमिशन मांगनी होगी।