सावधान! Google Play Store ने इन 13 Apps को बताया खतरनाक, कहीं आप तो नहीं कर रहे इनका इस्तेमाल? फौरन कर दें डिलीट
Google Play Store Advised To Remove These 13 Dangerous Apps
Google Play Store Advised To Remove These 13 Dangerous Apps : गूगल प्ले स्टोर ने 13 खतरनाक ऐप्स की पहचान करते हुए उन्हें मोबाइल डेटा बेस में न रखने की सलाह दी है| गूगल (Google) की तरफ से इन्हें इस्तेमाल के तौर पर खतरनाक बताया गया है|
यह पढ़ें - सावधान! अगर आप भी हेयर ड्रेसर की दुकान पर बालों को इस तरह करवाते हैं सेट, यह VIDEO दिल बैठा देगा
जानकारी के अनुसार, ये ऐप्स (Mobile Apps) आपके मोबाइल की बैटरी और डेटा को तो ज्यादा से ज्यादा खाते ही हैं साथ ही आपके इस्तेमाल किये बिना भी ये ऐप्स मोबाइल के बैकेंड में चालू रहते हैं| इन ऐप्स को गलत गतिविधियों में शामिल पाया गया है| इसलिए अगर आपके मोबाइल में ये 13 खतरनाक ऐप्स मौजूद हैं तो उन्हें तुरंत मोबाइल से हटा देना चाहिए।
यह पढ़ें - मोमोज खाते हैं तो सावधान, मौत हो सकती है... AIIMS ने जारी की चेतावनी
बतादें कि, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) समय-समय पर फर्जी और खतरनाक ऐप्स (Apps) की पहचान करते हुए उनपर अपनी कार्रवाई करता रहता है| प्ले स्टोर की तरफ से मोबाइल यूजर्स को हमेशा सलाह दी जाती है कि वे जिन ऐप्स का भी इस्तेमाल करें उन्हें वे प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें| मालूम रहे कि, प्ले स्टोर द्वारा ऐप्स वेरिफाई किये जाते हैं और जिन भी ऐप्स की गतिविधियां गूगल प्ले स्टोर को गलत लगती हैं उन्हें हटा दिया जाता है|
ये हैं वो 13 Apps, जिन्हें कर दें डिलीट
- High Speed Camera
- SmartTast
- Flashlight+
- Memo Calendar
- BusanBus
- Quick Notes
- Smart Currency Converter
- Joycode
- English-Korean Dictionary
- EzDica
- EzNotes
- Instagram Profile Downloader
- Image Vault - Hide Images