महीने में 111 देकर लें 15 हजार तक का लोन; Google Pay लाया है बढ़िया ऑफर, जेब में कैश भी जल्दी आ जाएगा
Google Pay 15000 Instant Loan Best Offer Update
Google Pay Instant Loan: आजकल Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऑनलाइन UPI Payments App खूब यूज किए जा रहे हैं। कुछ भी लेना-देना होता है तो मोबाइल खोलकर फटाफट इनके जरिए पेमेंट कर दी जाती है। लेकिन अगर आप Google Pay यूजर्स हैं तो आपके लिए एक काम की जानकारी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल पे अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑफर लाया है। यह छोटे अमाउंट का एक लोन ऑफर है और उनके लिए बड़े काम का साबित होगा जो छोटे-मध्यम लोग हैं और वह ज्यादा लोन नहीं ले सकते हैं और न ही ज्यादा रकम की किस्तें चुका सकते हैं। इसलिए जो भी 15 हजार तक का लोन लेना चाहता है उसके लिए गूगल पे ने अपने दरवाजे खोले हैं।
गूगल पे 15 हजार तक का लोन बेहद आसान किस्तों पर दे रहा है। और अच्छी बात यह है कि, लोन का पैसा भी जल्द ही जेब में आ जाएगा। लोन पाने के लिए ज्यादा किच-किचबाजी भी नहीं हैं और न ही कहीं चक्कर काटना है व न ही कोई दलाल है। गूगल पे से 15 हजार तक के लोन के लिए बेहद कम पेपरवर्क की जरूरत होगी। आपका सारा पेपपवर्क ऑनलाइन हो जाएगा। इसके साथ ही आपको इस लोन को भरने के लिए महीने में 111 रुपयों की जरूरत होगी। यानि मात्र 111 रुपये की आसान मंथली ईएमआई के हिसाब से किया जा सकेगा। मतलब पेमेंट में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में गूगल पे के यूजर्स बहुत बड़ी संख्या में हैं। गूगल पे पर एक्टिव यूजर्स की संख्या लगभग 2 करोड़ के ऊपर है। बताया जाता है कि, गूगल पे खुद लोन के पैसे नहीं दे रहा है, वो एक मीडियम की तरह काम करेगा और अपने प्लेटफार्म पर लोन के ऑथेंटिक सोर्स मुहैया कराएगा। गूगल ने लोन देने के लिए देश के कुछ प्रमुख फाइनेंस संस्थानों के साथ करार किया है। लोन देने के लिए गूगल ने आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक से भी करार कर रखा है।
फर्जी लोन ऐप किए बंद
ये जितने भी फर्जी लोन ऐप हैं, इनपर गूगल ने कड़ी नजर रखी हुई है। अभी पिछले दिनों ही गूगल ने बड़ा एक्शन लेते हुए गूगल प्ले स्टोर पर से कई फर्जी लोन ऐप ब्लॉक कर दिये थे। इससे पहले प्ले स्टोर पर फर्जी लोन ऐप्स की भरमार थी। बहराल गूगल फर्जी लोन देने वाले ऐप्स की छुट्टी करने में लगा हुआ है। गूगल खुद फ्रॉड की संभावनाओं पर ब्रेक लगा रहा है।
Google Pay पर धोखाधड़ी रोकी
हाल ही में Google Pay को लेकर गूगल का बड़ा बयान सामने आया था। गूगल का कहना था कि, Google Pay पर वह लोगों को संदिग्ध लेनदेन के बारे में उनकी पसंदीदा भाषा में तुरंत सचेत करता है। गूगल ने धोखाधड़ी के प्रयासों को तुरंत रोक दिया है। गूगल ने बताया कि उसकी तत्परता के परिणामस्वरूप पिछले साल अकेले गूगल ने ही Google Pay पर 12,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी रोकी है।