Blue Tick in Gmail: ट्विटर और इंस्टाग्राम के बाद अब गूगल जीमेल यूजर्स को भी देगा 'ब्लू टिक', देखें क्या होगा फायदा और कैसे करें खुद को वेरीफाई
- By Sheena --
- Friday, 05 May, 2023
Google adds blue tick to Gmail for added sender verification
Blue Tick in Gmail: जहां ट्विटर और इंस्टाग्राम ने यूज़र्स के लिए ब्लू टिक जरूरी करदिया है तो वहीं अब इसकी तर्ज पर अब जीमेल (Gmail) की तरफ से भी ब्लू टिक सर्विस शुरू कर दी गई है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) कंपनी का कहना है कि इससे इस बात को आसानी से पहचान की जा सकेगी कि लोगों को ईमेल सही यूजर से मिल रहा है, या नहीं। कंपनी के मुताबिक इसका मकसद यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाना है। गूगल ने बताया कि इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। जिन यूजर्स और कंपनियों ने ब्रैंड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया हुआ है, उन्हें खुद-ब-खुद ये टिक मिल जाएगा।
Edible Oil Price: मदर डेयरी ने कुकिंग ऑयल की कीमतों में की कटौती, अब से इस दाम पर बिकेंगे ये तेल
क्या देना होगा चार्ज?
हम आपको बतादें कि ज्यादातर ऑनलाइन या ऐप बेस्ट सर्विस पेड हो रही है। इन कंपनियों की तरफ से प्रीमियम ऑफरिंग के तौर पर कुछ खास फीचर्स पेश किए जाते हैं, जिसके बदलते यूजर्स से चार्ज किया जाता है। ऐसे में जीमेल यूजर्स को डर सता रहा है कि कहीं जीमेल भी अपनी सर्विस को सब्सक्रिप्शन मॉडल पर न पेश कर दे। बतादें कि फिलहाल जीमेल की तरफ से कोई चार्ज नहीं लगाया गया है।
किन लोगों को मिलेगा ब्लू टिक
जीमेल की तरफ से शुरुआत में पॉपुलर कंपनियों को ब्लू टिक मार्क (Blue Tick Mark) दिया जाएगा। हालांकि इसके चरणबद्ध तरीके से लागू करने की भी सूचना है। इसके तहत अगले चरण में फेमस सेलिब्रिटी, मीडिया और अन्य लोगों के लिए ब्लू टिक मार्क जारी किया जा सकता है। इस ब्लू टिक के लिए अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। साथ ही मोबाइल और अन्य दस्तावेज से खुद को वेरिफाई करना होगा। जीमेल का मानना है कि इससे फेक ईमेल को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। बता दें कि कई मामलों में जीमेल से धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कंपनी की तरफ से ऐसा कदम उठाया गया है।
ब्लू चेकमार्क BIMI एक्सटेंशन
जीमेल पर नीला चेकमार्क जीमेल के ब्रांड इंडिकेटर फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन यानी BIMI फीचर का ऐक्सटेंशन है। BIMI को अपनाने वाले सेंडर्स को ऑटोमैटिकली ब्लू टिक मिल जाएगा। BIMI को ईमेल में अवतार या लोगो को इस्तेमाल करने की जरूरत है जिससे कंपनियों को मजबूत ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने और ब्रांड को लोगो को वेरिफाइड किया जा सके। आपको बतादें कि गूगल ने सर्विस 3 मई 2023 से शुरू हो गई है।