पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो माल गाड़ियों की हुई टक्कर, हादसे में कई बोगियां पटरी से उतरीं, देखें Video
- By Sheena --
- Sunday, 25 Jun, 2023
Goods Trains Collide In West Bengal
Goods Trains Collide In West Bengal: पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यह हादसा बांकुड़ा जिले में हुआ है। यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा रविवार तड़के करीब चार बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी अपनी रफ़्तार से आगे की तरफ से जा रही थी। इस बीच दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद इधर उधर हो गए।
हादसे की वजह
रेलवे अधिकारियों के एक बयान के मुताबिक ‘दोनों खाली मालगाड़ियां थीं। दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, यह अभी भी साफ नहीं है।’ इस दुर्घटना से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एडीआरए डिवीजन में पश्चिम बंगाल के चार जिले- पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, बर्दवान और झारखंड के तीन जिले- धनबाद, बोकारो और सिंहभूम शामिल हैं। यह दक्षिण-पूर्वी रेलवे के तहत आते हैं। रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें इस खंड से आगे बढ़ सकें। शुरुआती तौर पर यह दुर्घटना सिग्नलिंग से जुड़ी लग रही है। इसके कारण रूट का ट्रैफिक बाधित हो गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक सिग्नल ओवरशूटिंग के चलते मालगाड़ी आगे चल रही एक दूसरी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई।
बालासोर में भी हुआ था हादसा
आपको बता दें की हाल ही में ओडिशा के बालासोर में 2 जून को भीषण क्रम में एक के बाद एक तीन ट्रेनें टकरा गईं थी जिसे भयानक ट्रेन हादसा हुआ था। इस घटना में तीन ट्रेनें टकरा गई थीं। ट्रेन दुर्घटना में बंगाल के भी कई लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोगों का इलाज जारी है।