Diwali Offers: दिवाली पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! यह बैंक ब्याज पर दे रहे भारी छूट, जानें डिटेल्स
Diwali Offers
नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) पर घर के लिए नई चीजें खरीदना इमोशन का मामला होता है। धनतेरस से लेकर दिवाली तक का समय घर में कोई भी नई चीज लाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। आजकल तो वैसे भी इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) एक बेहतर विकल्प है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए ज्यादातर बैंक इलेक्ट्रिक कार के लिए आकर्षक दरों पर लोन दे रहे हैं।
Bank of Baroda, Canara Bank, State Bank of India (SBI), Axis Bank और Punjab National Bank जैसे बड़े बैंक इन दिनों कार लोन पर कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। यही नहीं, ईवी के लिए ये बैंक स्पेशल ब्याज पर लोन दे रहे हैं।
गाड़ियों पर ढेरों ऑफर्स
एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियां ग्राहकों की पसंद बनती जा रही हैं, वहीं सरकार भी इन गाड़ियों को अपने तरफ से बढ़ावा दे रही है। कंपनियां भी ग्राहकों को इन गाड़ियों पर नए-नए ऑफर्स दे रही हैं। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियां ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध करा रही हैं। दरअसल पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों का मेंटेनेंस बहुत कम है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लोन पर बंपर छूट
पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार के लिए लोन का इंटरेस्ट रेट 10-30 बेसिस प्वॉइंट्स कम है। यह अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग है। कुछ बैंक लोन के लिए फ्लैट फीस ले रहे हैं तो कुछ बैंक फेस्टिव सीजन के दौरान प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूल कर रहे हैं।
किस बैंक का क्या है रेट
- बैंक ऑफ बड़ौदा का इलेक्ट्रिक कार लोन पेट्रोल या डीजल कारों के मुकाबले 0.25 प्रतिशत तक सस्ता है।
- SBI Green Cars लोन की ब्याज दर 7.95 से 8.30 फीसदी है। जबकि पेट्रोल-डीजल कारों के लिए लोन की ब्याज दर 7.85 से 8.65 फीसद है।
- SBI का मिनिमम लोन पीरियड तीन साल है।
- एक्सिस बैंक के ई-कार लोन की अवधि सात साल तक है।
चेक करें रेट लिस्ट
बैंक का नाम ईवी लोन रेट नार्मल कार लोन रेट
Axis Bank 7.70 8.20
SBI 7.95 7.80
Union Bank 8.40 8.45
PNB 8.55 8.65
BoB 8.45 8.45
Canara Bank 8.80 8.90