हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर: अगर रोजगार चाहिए तो 28 को पहुंचे आईटीआई सोलन; डिटेल यहां पर
- By Arun --
- Thursday, 27 Jul, 2023
Good news for the youth of Himachal Pradesh: If you want employment then reach on 28 July in ITI Sol
सोलन:हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में मैसर्ज़ माइक्रो टर्नर में 30 पद, मैसर्ज़ पीए पीनियन में 06 पद, मैसर्ज़ स्विगी सोलन में 50 पद तथा मैसर्ज़ शिवालिक बाइमेटल कंट्रोल में 04 पदों को भरने के लिए कैम्पस इंटरव्यू 28 जुलाई, 2023 को आयोजित किए जा रहे है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटी.आई फीटर, टर्नर, मशीनीस्ट व कारपेंटर निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई, 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रातः 10 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 01792-227242, 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते हैं।