नये साल में जायदादें खरीदने का सुनहरी मौका, ई-नीलामी 2 जनवरी से शुरू
- By Krishna --
- Tuesday, 20 Dec, 2022
Golden opportunity to buy properties in the new year
Golden opportunity to buy properties in the new year : चंडीगढ़। नव वर्ष के आगमन पर अमृतसर विकास अथॉरिटी (ए. डी. ए.) की तरफ से अपने अधिकार क्षेत्र के अधीन आते अलग-अलग शहरों में प्रमुख जायदादों की ई-नीलामी (e-auction of properties) की जायेगी। इस ई-नीलामी में खरीद के लिए उपलब्ध जायदादों में 52 रिहायशी प्लाट, 12 दुकानें, 14 एस. सी. ओज़ और एक स्कूल की साइट (school site) शामिल है।
सभी जायदादें नये कारोबार के लिए उचित
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आवास निर्माण (housing construction) और शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) के प्रवक्ता ने बताया कि यह ई-नीलामी 2 जनवरी (E-Auction 2 Jan) , 2023 को प्रात: काल 9 बजे शुरू होगी और 12 जनवरी, 2023 को दोपहर 1 बजे समाप्त होगी। इस बोली में उपलब्ध सभी जायदादें ऐसे स्थानों पर हैं, जो रिहायश और नये कारोबार शुरू करने के लिए बिल्कुल उचित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि रिहायशी प्लाटों की कीमत 15.69 लाख रुपए से शुरू होगी जबकि व्यापारिक जायदादों की शुरूआती कीमत 47.40 लाख रुपए से शुरू होगी। पुड्डा ऐवीन्यू, गुरदासपुर में स्थित स्कूल की साइट (School site located in Gurdaspur) की कीमत 6.86 करोड़ रुपए रखी गई है। यह स्कूल साइट का क्षेत्र 3440 वर्ग मीटर है।
25 फीसदी रकम पर मिल जायेगा जायदाद पर कब्जा
प्रवक्ता ने बताया कि सफल बोलीकारों (successful bidders) को बोली की 25 फ़ीसद रकम की अदायगी करने पर जायदाद का कब्ज़ा मिल जायेगा और बाकी रकम 9.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के साथ किश्तों में अदा करनी होगी। ई-नीलामी (e-auction) शुरू होने से पहले इन साईटों की आरक्षित कीमत, लोकेशन प्लान, भुगतान सम्बन्धी योजना आदि सभी विवरण www.puda.e-auctions.in पर उपलब्ध होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इच्छुक बोलीकार (interested bidders) इस पोर्टल पर अपनी मनपसंद साईटों के लिए बोली लगाने से पहले पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...