Golden opportunity for children of Punjab

राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में पंजाब के बच्चों के लिए दाखिला लेने का सुनहरा अवसर, देखें क्या है आखिरी तारीख; कैसे करें आवेदन

Golden opportunity for children of Punjab

Golden opportunity for children of Punjab

Golden opportunity for children of Punjab- पंजाब ने भारतीय रक्षा बलों में बड़ा योगदान दिया है, परन्तु हाल ही में यह रुझान कुछ हद तक कम हो गया है, इस रुझान को फिर बहाल करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब के अधिक से अधिक नौजवानों को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है।  

रक्षा सेवा कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून, उत्तराखंड द्वारा जनवरी 2024 की टर्म के दाखि़ले के लिए लिखित परीक्षा 3 जून 2023 ( शनिवार) को चंडीगढ़ के सैक्टर 15 स्थित लाला लाजपत राय भवन में करवाई जाएगी।  

उन्होंने आगे बताया कि लडक़े और लड़कियाँ दोनों ही आर.आई.एम.सी., देहरादून में दाखि़ले के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। पंजाब सरकार द्वारा प्रति कैडिट प्रति वर्ष पंजाब के कैडिटों को 33,000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि के रूप में दिए जाते हैं।  

उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की उम्र 11 साल से कम और 1 जनवरी 2024 को 13 साल की नहीं होनी चाहिए, भाव उनका जन्म 2 जनवरी 2011 से पहले और 1 जुलाई, 2017 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वह या तो सातवीं कक्षा में पढ़ रहे होने चाहिएं या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से सातवीं कक्षा पास कर चुके हों। चुने गए उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा में दाखि़ला दिया जाएगा। लिखित इम्तिहान में अंग्रेज़ी, गणित और सामान्य ज्ञान समेत तीन पेपर शामिल होंगे, जबकि मौखिक परीक्षा/इंटरव्यू केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे और मौखिक परीक्षा की तारीख़ बाद में बताई जाएगी।  

रक्षा सेवा कल्याण विभाग के डायरैक्टर ने कहा कि प्रौस्पैक्टस-कम-आवेदन फॉर्म और पुराने प्रश्न पत्रों की पुस्तिका आर.आई.एम.सी. की वेबसाईट  www.rimc.gov.in पर जनरल उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए 555 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भुगतान प्राप्त होने पर प्रौस्पैक्टस-कम-आवेदन फॉर्म और पुराने प्रश्न पत्रों की पुस्तिका स्पीड पोस्ट द्वारा ही भेजी जाएगी।  

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा प्रौस्पैक्टस-कम-एप्लीकेशन फॉर्म और पुराने प्रश्न पत्रों की पुस्तिका कमांडैंट आर.आई.एम.सी., देहरादून से जनरल उम्मीदवार के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 555 रुपए का बैंक ड्राफ्ट कमांडैंट आर.आई.एम.सी., देहरादून अदाकर्ता शाखा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेल भवन (कोड 01576) उत्तराखंड भेजकर भी मँगवाए जा सकते हैं। अपने पते समेत पिन कोड और संपर्क नंबर साफ़-साफ़ बड़े अक्षरों में टाईप किया/लिखा हो।  

उन्होंने बताया कि आवेदन दो प्रतियों में हों, जिसके साथ तीन पासपोर्ट साईज़ फोटो, जिस संस्था में पढ़ता हो द्वारा सत्यापित, जन्म प्रमाण पत्र, राज्य का रिहायशी सर्टिफिकेट, अनसूचित/अनसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों द्वारा जाति सर्टिफिकेट, जहाँ बच्चा पढ़ाई कर रहा हो प्रिंसिपल द्वारा जारी सर्टिफिकेट जिसमें बच्चे की जन्म की तारीख और कक्षा लिखी हो और आधार कार्ड की कॉपी साथ संलग्न होनी ज़रूरी हैं।  

जि़क्रयोग्य है कि आवेदन 15 अप्रैल, 2023 या इससे पहले डायरैक्टोरेट रक्षा सेवा कल्याण, पंजाब, चंडीगढ़ के सैक्टर-21 डी स्थित सैनिक भवन में पहुँचनी अनिवार्य हैं।