अमृतसर एयरपोर्ट पर विदेश से लाया करोड़ों का सोना बरामद, 3 लोग गिरफ्तार
- By Habib --
- Tuesday, 01 Mar, 2022
लुधियाना। 3 people arrested: विदेश से सोना छुपा कर लाने वाले 3 लोगों से करोड़ों रुपये का पेस्ट बना सोना डीआरआइ विभाग ने जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक डीआरआई विभाग के एडिशनल डायरेक्टर नितिन सैनी के दिशा निर्देशों पर विभाग के रीजनल यूनिट अमृतसर के अधिकारियों ने अमृतसर के हवाई अड्डे पर शारजहां से आए तीन व्यक्तियों से जांच की तो पता चला कि इन्होंने सिर पर रहस्यमयी ढंग से हेड गियर में पेस्ट में तैयार किया सोना छुपाया है।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इनकी कस्टम चोरी पकड़ते हुए सारा सोना जब्त कर लिया है। सोने का वजन 9 किलो 200 ग्राम है और इसकी मार्केट कीमत 4 करोड रुपये के करीब है। सोना लेकर आए दो व्यक्ति गुरदासपुर व जालंधर के है।
इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आगे विस्तार से जांच की जाएगी। गौरतलब है कि सोने की तस्करी के लिए लोग नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।