Gold worth 1 crore and 20 lakh cash stolen from railway contractor's house in Kishanganj, three criminals arrested!

किशनगंज में रेलवे ठेकेदार के बंद घर से 1 करोड़ का सोना और 20 लाख कैश चोरी, तीन बदमाश गिरफ्तार!

Gold worth 1 crore and 20 lakh cash stolen from railway contractor's house in Kishanganj, three criminals arrested!

Gold worth 1 crore and 20 lakh cash stolen from railway contractor's house in Kishanganj, three crim

किशनगंज, 2 फरवरी: Kishanganj: 1 Crore Gold and 20 Lakh Cash Stolen, 3 Arrested: किशनगंज पुलिस ने 25 जनवरी को रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद घर से एक करोड़ रुपये का सोना और 20 लाख रुपये नकद चोरी करने की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपये, 35.52 ग्राम सोना, 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस चोरी की घटना का खुलासा छह दिन में किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों में बप्पी सिंह (बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी), अमित वाल्मीकि (माटीगरा, दार्जिलिंग) और नेपाल कर्मकार (इस्लामपुर, अमलझारी) शामिल हैं। पूछताछ में बप्पी और अमित ने बताया कि वे 10 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद एक बड़ी चोरी की योजना बना रहे थे। उन्होंने प्रयागराज और अलीगढ़ में घरों की रेकी की, लेकिन कोई बंद घर नहीं मिलने के बाद वे किशनगंज पहुंचे, जहां रेलवे ठेकेदार के बंद घर को देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी की रकम और सोना लेकर बप्पी सिंह अपने घर लौट गया और वहां पर दोनों ने पैसे का बंटवारा किया। अगले दिन, बप्पी ने कुछ आभूषण इस्लामपुर के सोनार नेपाल कर्मकार को बेच दिए। पुलिस ने छापेमारी कर ज्वेलरी बरामद की और नेपाल कर्मकार को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाश बप्पी और अमित पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि दोनों शातिर अपराधी थे। पुलिस टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन और रवि रंजन शामिल थे।