Gold wanted man arrested from Delhi Airport
BREAKING
एटीएम कार्ड फ्रॉड मामले का पर्दाफाश, टैक्सी चालक समेत दो शातिर काबू, भोलेभाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने PM मोदी से मुलाकात की; उधर मंत्री सड़कों पर उतरे, अधिकारियों से विभागीय कामकाज को लेकर जवाब तलब पंजाब में गजब हो गया; सीनियर मंत्री को वो विभाग दे डाला, जिसका कभी अस्तित्व ही नहीं था, लगभग 20 महीनों तक ऐसे ही चलता रहा केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को टूटी सीट पर बैठाया गया; एयर इंडिया फ्लाइट में थे, बोले- अंदर धंसी सीट पर बैठे तकलीफ होती रही, ये धोखा है रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें; महाशिवरात्रि पर महाकुंभ जाने की योजना बना रहे तो पहले देख लें लिस्ट, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें भी शामिल

गोल्ड वांटेड मेन दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पंचकूला की इकनॉमिस्ट विंग ने नकली सोने को असली बताकर लोन दिलवाने के मामले में की बड़ी कार्रवाई

Gold wanted man arrested from Delhi Airport

Gold wanted man arrested from Delhi Airport

Gold wanted man arrested from Delhi Airport- पंचकूला। शहर के लोगों से नकली सोने के बदले असली सोने के जेवर ठगने वाले पंचकूला पुलिस के वांटेड गोल्ड मैन दीपक भल्ला को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भल्ला पर यह कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने पर की है। दीपक भल्ला पर कई ठगी के मामले दर्ज हैं। इकनॉमिक विंग की टीम भल्ला के ठिकानों पर दबिश दे रही थी। 

इक्नोमिक्स सेल के इंचार्ज कमलजीत और जांच अधिकारी प्रकाश चंद के मुताबिक दीपक भल्ला का वीजा 2024 में एक्सपायर होने वाला है। जिसको रीन्यू करवाने भारत आया था। जीरकपुर के ढकेली में दीपक भल्ला का परिवार रहता है। अपने परिवार से भी मिलने आया था। उसके खिलाफ आउट नोटिस जारी होने के बाद जैसे ही पुलिस को दीपक भला के इंडिया आने की जानकारी मिली। तभी पंचकूला पुलिस की इकोनॉमिक  विंग की एक टीम दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। जैसे ही दीपक भल्ला एयरपोर्ट से बाहर निकला तभी सादी वर्दी में तैनात टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

भल्ला ने यूं रचा अमीर बनने का षडयंत्र

पंचकूला के बैंक ऑफ इंडिया से 6 किलो सोने के बदले 3 करोड़ लोन दिलवाने के नाम पर वांटेड गोल्ड मैन को पंचकूला के इकोनॉमिक विंग ने गिरफ्तार किया है। दीपक भल्ला इसी बैंक में गोल्ड वलियुर भी था। पुलिस उसे दिल्ली से लाकर पंचकूला कोर्ट पहुंची। पुलिस ने अदालत से भल्ला का 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला। रिमांड के दौरान ठगी किया हुआ पैसा रिकवरी करने की कोशिश करेगी।

ये थी प्लानिंग

वांटेड गोल्ड मेन दीपक भल्ला मेरठ के रहने वाला है। वह परिवार के साथ जीरकपुर के ढकेली में रहता है। दीपक भल्ला की प्लानिंग थी कि अपने परिवार को कनाडा शिफ्ट कर ले। उसके लिए भी दीपक भल्ला इंडिया आया था।

50 से ज्यादा केस दर्ज

सेक्टर 14 में और सेक्टर 20 में के अलावा अन्य थानों में  मामले दर्ज है। सबसे ज्यादा पर्चे दीपक भला के खिलाफ सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में दर्ज है। सभी बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर 16 की ब्रांच के अधिकारियों ने दर्ज कराए हैं।  37 लोगो ने बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर 16 की ब्रांच से 40 बार लोन लिया। कुछ लोगो ने तो दो दो बार नकली गोल्ड लेकर बैंक से लोन लिया। और उसी गोल्ड की वैल्यू दीपक भल्ला ने ही लगाई थी। 6 आरोपियों ने बैंक ऑफ इंडिया से दीपक भला के साथ मिलकर 1.766 किलो गोल्ड जमा करवाकर उसके बदले में 46.66 लाख का गोल्ड लोन लिया था। कुछ मामले चंडीमंदिर थाने में दर्ज है।