जरा इस 'तीस मार खां' से मिलिए, सिर पर छुपा रखा था लाखों रूपए का सोना, देखें अब कस्टम विभाग कैसे नोच रहा है बाल
Gold Smuggler Hid Gold in His Hair in Delhi
Delhi Gold Smuggler News : लोग भी न बड़े शातिर हैं, अपने काम को अंजाम देने के लिए क्या से क्या तरकीब निकाल लेते हैं लेकिन जब तरकीब फेल हो जाती है तो फिर उनका बैंड बज जाता है| जैसे दिल्ली में एक शख्स का बज रहा है| दरअसल, यह शख्स जिस हिसाब से सोने की तस्करी कर रहा था, उसने सबको हिलाकर रख दिया है| इस शख्स के सोने की तस्करी करने का तरीका इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है|
सिर पर छुपा रखा था लाखों रूपए का सोना....
दरअसल, यह 'तीस मार खां' शख्स अबू धाबी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा हुआ था| इस बीच यहां कस्टम विभाग के अधिकारियों को इस शख्स पर शक हुआ| जिसके बाद इसकी गहन तलाशी ली गई| एक बार के लिए तो कस्टम विभागों अधिकारी भी धोखा खाने लगे लेकिन आखिरकार उनकी नजर शख्स के सिर पर पड़ गई| जहां नकली बालों के नीचे सोना दबा (Gold Smuggler Hid Gold in His Hair in Delhi) हुआ था|
कस्टम विभाग ने बाल नोचकर निकाला सोना...
बस फिर क्या था कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शख्स (Delhi Gold Smuggler) को पकड़ लिया और उसके सिर से नकली बाल नोच डाले| जिसके नीचे बड़ी तरकीब से सोना छुपाया गया था| बताया जाता है कि शख्स के पास से 600 ग्राम से ज्यादा सोना बरामद हुआ है| सोने की कीमत 30 लाख से ज्यादा बताई जा रही है|