Gold recovered from Chandigarh airport: चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों रुपए का सोना बरामद
- By Vinod --
- Friday, 11 Nov, 2022
Gold recovered from Chandigarh airport
Gold recovered from Chandigarh airport- चंडीगढ़ कस्टम विभाग को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। विभाग ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह (International Airport) अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक (International Smugling Gang) अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का पर्दाफश कर लाखों रुपए का सोना बरामद किया है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार, (Dubai) दुबई से लौट रहे एक व्यक्ति को लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की कीमत के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। (Ludhiana Customs Commissioner) लुधियाना की कस्टम आयुक्त की टीम ने व्यक्ति को उस वक्त धर दबोचा जब वह ग्रीन चैनल क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था।
ट्रॉली बैग के पहियों में छुपा रखा था सोना
सीमा शुल्क (कस्टम) आयुक्त कार्यालय लुधियाना की टीम ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ में 8.44 लाख रुपये का सोना जब्त किया। दुबई से आने वाले एक यात्री ने ट्रॉली बैग के आठ व्हील्स में यह सोना छिपा रखा था। कस्टम विभाग के अनुसार नौ नवंबर को (Dubai to Chandigarh Flight) दुबई से चंडीगढ़ आने वाली (Indigo Flight) इंडिगो फ्लाइट नंबर 6 ई-56 दोपहर को 3.20 बजे शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।
ग्रीन चैनल पार करते पकड़ा गया आरोपी
सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका जब वह ग्रीन चैनल पार करने की कोशिश कर रहा था। उसके दो ट्रॉली बैगों की व्यक्तिगत और गहन तलाशी के बाद 160.5 ग्राम वजन का सोना बरामद हुआ जो प्रत्येक व्हील में रखे आठ छोटे-छोटे आकार के चांदी के रंग के धातु के टुकड़ों में छिपा कर रखा हुआ था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने का बाजार मूल्य 8,44,390 रुपये है। विभाग ने अवैध रूप से भारत लाए जा रहे सोने को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: