2025 में सोने की कीमतों में हो सकती है धमाकेदार उछाल, 90,000 रुपये तक जा सकती है कीमत!
- By Arun --
- Tuesday, 31 Dec, 2024
Gold Prices Set to Soar in 2025 Could Hit 90,000 Rupees
GOLD PRICES MAY HIKES UP IN 2025!?वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते 2025 में भी सोने की कीमतों में उछाल जारी रह सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर तनाव और गहराया तो घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 85,000 से 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, यदि भू-राजनीतिक तनाव कम होता है तो कीमतों में गिरावट भी संभव है।
सोने और चांदी का Record प्रदर्शन
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फिलहाल सोने का हाजिर भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और वायदा कारोबार में 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस साल सोने ने 23% और चांदी ने 30% तक का रिटर्न दिया। 30 अक्टूबर 2024 को सोने ने 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ने 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया। वैश्विक बाजार में भी सोने ने 28% की बढ़त के साथ 2,790 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ।
2025 में सोने का भविष्य
एलकेपी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ जतीन त्रिवेदी का कहना है कि अगर भू-राजनीतिक तनाव बरकरार रहता है तो सोने की कीमतें 90,000 रुपये और चांदी की कीमतें 1.25 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, ब्याज दरों में संभावित कटौती और केंद्रीय बैंकों की लगातार सोने की खरीद से कीमतों को मजबूती मिलेगी।
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के ज्ञानशेखर त्यागराजन ने बताया कि 2025 की पहली छमाही में सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि एमसीएक्स पर सोना 73,000-73,500 रुपये के स्तर तक नीचे आ सकता है।
आयात में भारी उछाल
नवंबर 2024 में देश का सोने का आयात चार गुना बढ़कर 14.86 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले समय में डॉलर और रुपये की स्थिति भी कीमतों को प्रभावित कर सकती है
क्या करें निवेशक?
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए। लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी एक सुरक्षित विकल्प बना रहेगा।