Gokul Butel calls upon the youth to keep Himachali culture alive

Himachal : गोकुल बुटेल ने युवाओं से हिमाचलियत को जीवंत बनाए रखने का आह्वान किया

Gokul-Butel-addressing-the-

Gokul Butel calls upon the youth to keep Himachali culture alive

Gokul Butel calls upon the youth to keep Himachali culture alive : शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजीटल टेकनोलॉजी एवं गवर्नेंस) गोकुल बुटेल ने पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में हिमाचल स्टुडेंट यूनियन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झनकार हिमोत्सव-हिमाचल एक झलक’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के युवाओं को अपने परिश्रम, कार्यकुशलता और समर्पण के लिए जाना जाता है।

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि जीवन में परिश्रम से कभी घबराएं नहीं और हिमाचलियत को सदैव जीवंत बनाए रखें। उन्होंने आशा जताई कि हिमाचल के छात्र शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहेंगे। इस अवसर पर हिमाचल पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को विशेष रूप से सराहा गया।  

हिमाचल प्रदेश के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के चण्डीगढ़ में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : राज्य सरकार किसी भी सूरत में किसानों को उजडऩे नहीं देगी-मुख्यमंत्री

 

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : उप-मुख्यमंत्री से मिले एचआरटीसी के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल