गो फर्स्ट की फ्लाइट्स इस तारीख तक रहेंगी कैंसिल, जानें क्या है अपडेट

गो फर्स्ट की फ्लाइट्स इस तारीख तक रहेंगी कैंसिल, जानें क्या है अपडेट

Go First Crisis

Go First Crisis

नई दिल्ली। Go First Crisis: संकटग्रस्त एयरलाइन गोफर्स्ट का संचालन 4 जून तक बंद रहेगा। एयरलाइन की ओर से ये घोषणा की गई। इस महीने की शुरुआत में गो फर्स्ट ने आर्थिक संकट के चलते उड़ानों के साथ सभी ऑपरेशन बंद कर दिए थे।

गो फर्स्ट की ओर से पहली बार 3 मई को उड़ानों को बंद किया गया था। उसके बाद से लगातार एयरलाइन द्वारा संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह लगातार आठवीं बार है, जब एयरलाइन की ओर से उड़ानों को रद्द करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

एयरलाइन ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी (Airline gave information through tweet)

संचालन बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि संचालन संबंधी कारणों के चलते गो फर्स्ट की उड़ानें 4 जून तक रद्द रहेंगी।

यात्रियों को कब मिलेगा रिफंड (When will the passengers get refund)

एयरलाइन की ओर से रिफंड को लेकर ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि यात्रियों को पूरा रिफंड (ऑरिजन मोड से) वापस कर दिया जाएगा। बता दें, ऑरिजन मोड का मतलब, जिस माध्यम से आपने भुगतान किया हो, उसी माध्यम से आपको रिफंड मिलेगा। उदाहरण के लिए अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक की थी, तो आपको ऑनलाइन ही पैसे मिल जाएगा और अगर एजेंट के माध्यम से बुकिंग की है तो पैसा एजेंट के खाते में आएगा।

कब शुरू होंगी उड़ानें? (When will the flights start?)

 

कंपनी की ओर से उड़ानें दोबारा से शुरू करने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन कंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि वे जल्द ही अपना संचालन शुरू करेंगे।

एयरलाइन अपना संचालन दोबारा से शुरू करने के लिए डीजीसीए से बातचीत कर रही है। एयरलाइन दिवालियापन के लिए NCLT में भी अर्जी दाखिल कर चुकी है।

यह पढ़ें:

Uber Partners with GeM Portal To Offer Taxi Services To Govt Offices : अब सरकारी कार्यालयों, एजेंसियों को निश्चित मूल्य पर टैक्सी सेवाएं देने के लिए ऊबर ने GeM पोर्टल के साथ की साझेदारी, देखें ख़बर   

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- 'सरकार महंगाई को कम रखने के लिए है प्रतिबद्ध'; लगातार कम हो रहा इंफ्लेशन

RBI के डिप्टी गवर्नर पद के लिए 1 जून को होगा इंटरव्यू, पांच उम्मीदवार में से चार की होगी नियुक्ति