गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में अपने ईवी के सफर की शुरूआत की

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में अपने ईवी के सफर की शुरूआत की

Auto Expo 2023

Auto Expo 2023

अपना इलेक्ट्रिक ऑटो (एल5एम) इबलु रोज़ी और इलेक्ट्रिक बाइसिकल इबलु स्पिन लॉन्‍च की 

चंडीगढ़ : Auto Expo 2023: छत्‍तीसगढ़ स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली कंपनी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स(Godavari Electric Motors) ने ईवी रिटेल के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑटो एक्‍सपो 2023(Auto Expo 2023) में अपने इलेक्ट्रिक ऑटो (एल5एम) इबलु रोज़ी(Electric Auto (L5M) Iblu Rosy) और यूनिसेक्‍स इलेक्ट्रिक बाइसिकल इबलु स्पिन(Unisex Electric Bicycle Iblu Spin) को लॉन्‍च किया है। 

इबलु रोज़ी (एल5एम) साफ तौर पर उपभोक्‍ता की सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, यह ई-ऑटो डीसीपीडी बॉडी वाला है, जिस पर जंग और तेज आघात का असर नहीं होता है। 200एएच लि-आयन बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 165 किलोमीटर (प्रमाणित रेंज) चल सकता है। इसमें श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ आराम और सुरक्षा के लिये पीछे की ओर स्‍वतंत्र सस्‍पेंशन, तीनों पहियों पर हाइड्रोलिक ब्रेक्‍स, बेहतर दिखाई पड़ने के लिये ड्यूअल हेडलैम्‍प और इग्निशिन चालू होने पर दुर्घटना रोकने के लिये पार्क स्विच जैसे फीचर्स हैं। यह 3 साल/ 80000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है और प्रति किलोमीटर केवल 50 पैसे खर्च करवाता है। यह पीयू फोम सीटों, ठोस अत्‍याधुनिक संरचना और पैर रखने के लिये अतिरिक्‍त जगह जैसे फीचर्स के साथ आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना चाहता है। यह ई-ऑटो रिजनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस है। 

इबलु स्पिन एक बिलकुल नई और क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक बाइसिकल है, जिसमें सभी की आसान और आरामदायक यात्राओं के लिये यूनिसेक्‍स डिजाइन, आधुनिक और स्‍टाइलिश लुक्‍स और मजबूत फ्रेम है। इस इलेक्ट्रिक बाइसिकल की पेशकश बैटरी के तीन विकल्‍पों में होगी- 6एएच, 12 एएच और 18एएच और तीन वैरिएंट्स के लिये ड्रा‍इविंग की रेंज 25 से लेकर 65 किलोमीटर तक होगी। इसमें ओवर और अंडर-वोल्‍टेज प्रोटेक्‍शन और एक पोर्टेबल चार्जिंग फैसिलिटी भी होगी। इसमें आगे और पीछे डिस्‍क ब्रेक्‍स हैं और आगे एक टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन भी है। यह इलेक्ट्रिकल बाइसिकल मोटर, साइकल चेसिस फ्रेम, फ्रंट सस्‍पेंशन और ब्रेक पैड पर 1 साल की वारंटी और बैटरी तथा चार्जर पर 3 साल की वारंटी के साथ आएगी।

यह पढ़ें:

Delhi: स्कूल की कक्षाओं में कैमरे लगवाने वाली आप सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, देखें क्या है मामला

दिल्ली में 20 साल की लड़की को कार से घसीटने का मामला; गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, Suspend हुए पुलिसवालों की संख्या देख लीजिए

Viral News: सुरक्षा का उल्लंघन कर ये युवक पहुंचा प्रधानमंत्री के पास, देखें फिर क्या हुआ इसके साथ