भगवान के असंख्य अवतार, दूनिया के आठ करोड लोगों में भी बसते हैं भगवान: कथा वाचक श्री कृष्ण चंद ठाकुर

भगवान के असंख्य अवतार, दूनिया के आठ करोड लोगों में भी बसते हैं भगवान: कथा वाचक श्री कृष्ण चंद ठाकुर

God also Resides in the Eight Crore People

God also Resides in the Eight Crore People

वृंदावन में चल रही कथा के दूसरे दिन श्रोतागण ज्ञान की गंगा में डूबे रहे

फरीदाबाद/वृंदावन। दयाराम वशिष्ठGod also Resides in the Eight Crore People: वृंदावन के चार सम्प्रदाय आश्रम के नवनिर्मित परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक पूज्य श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को ज्ञान की गंगा में डुबोए रखा।

खराब मौसम के बावजूद पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अलावा दूर दराज के राज्यों से काफी संख्या में श्रोतागण यहां कथा सुनने के लिए पहुंचे हुए थे। कथा वाचक पूज्य श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से यह कथा 11 सितंबर से चल रही है।

पूज्य महंत श्री बृज बिहारी दास शास्त्री जी की सत्प्रेरणा से

सदगुरुदेव अनंत विभूषित श्री रामदास शास्त्री जी महाराज के 107 वें जन्मदिवस और चार सम्प्रदाय आश्रम के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर यह भव्य आयोजन चल रहा है। जिसमें काफी संख्या में संत भी कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।

God also Resides in the Eight Crore People

दूसरे दिन कथा वाचक श्री कृष्ण चंद शास्त्री ने कहा कि भगवान सर्व व्यापी है। भगवान के असंख्य अवतार हैं। इसलिए भगवान को सभी जगह देखो, सब में भगवान को देखो। दूनिया में 8 अरब लोग रहते हैं, उनमें भी परमात्मा का रूप है, जानवरों में भी परमात्मा का रूप हैं। कौन सी जगह परमात्मा नहीं हैं। ब्रहम सर्वान्तर हैं। इसे वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करने वाला अगर दूनिया में कोई धर्म है तो वह केवल वैदिक सनातन धर्म है। वात्सल्य ग्राम से साध्वी ऋतंबरा की शिष्या सत्यप्रिया ने वृंदावन धाम की महिमा का बखान करते हुए श्रीमद् भागवत कथा की महिमा के बारे में बताया। आश्रम के महंत पूज्य श्री बृज बिहारी दास शास्त्री ने बताया कि जो भक्तजन किसी कारण वृंदावन में आकर श्रीमद भागवत कथा का श्रवण नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे भक्त यू ट्यूब पर लाइव कथा का आंनद ले सकते हैं।

सांयकाल में भक्तजन भजन संध्या और रास लीला का भी की जा रही हैं। पलवल के गांव बघौला निवासी डॉक्टर लोकेश वशिष्ठ व बाबू राम शर्मा ने बताया कि वे कथा का युट्यूब के माध्यम से भी लाइव श्रीमद भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में 1561 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, देखिए कहाँ से कितने प्रत्याशी

जेल से बाहर आए केजरीवाल; दिल्ली सीएम बोले- मैं सच्चा और सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया, देश विरोधी ताकतों से लड़ूंगा

हरियाणा में CM योगी करेंगे BJP के लिए प्रचार; केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को भी स्टार प्रचारक बनाया, लिस्ट में 40 नेताओं के नाम