Goa Curlies Club Demolish : Goa के इस रेस्तरां पर चला बुलडोजर जहां हुई थी Sonali Phogat की मौत 
BREAKING
केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए पाकिस्तान ने की भारतीय सीमा पर गोलीबारी; LoC पर कई जगहों पर फायरिंग, Indian Army ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Goa के इस रेस्तरां पर चला बुलडोजर जहां हुई थी Sonali Phogat की मौत 

Goa Curlies Club Demolish

Goa के इस रेस्तरां पर चला बुलडोजर जहां हुई थी Sonali Phogat की मौत 

Goa Curlies Club Demolish

पणजी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हरियाणा की नेता सोनाली फोगाट जिनकी मौत Curlies Club रेस्तरां में हुई थी वही गोवा सरकार ने रेस्तरां को तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के उल्लंघन के कारण ढहाने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह शुरू की है। 

कर्लीज (Curlies Club) नामक यह रेस्तरां उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है। अपनी मौत से कुछ घंटों पहले सोनाली फोगाट इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं। इसी कारण यह रेस्तरां सुर्खियों में रहा था। Curlies Club के मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (जीसीजेडएमए) ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे रेस्तरां मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद इसे ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने मामले की सुनवाई छह सितंबर को की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखते हुए रेस्तरां प्रबंधन द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया था। 

जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर अपने विध्वंस दस्ते को शुक्रवार को ढांचा गिराने को कहा था। मापुसा उपमंडल के उपजिलाधिकारी गुरुदास एस टी देसाई ने यह नोटिस जारी किया था। आपको बतादे की, पूर्व टिकटॉक स्टार एवं रियलिटी शो ‘बिग बॉस' की प्रतिभागी रहीं फोगाट को रेस्तरां में कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया गया था, जिसके बाद 23 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी।