करीब ढाई महीने बाद Go First एयरलाइन मिली राहत, DGCA ने दी फ्लाइट उड़ाने की इजाजत
- By Sheena --
- Saturday, 22 Jul, 2023
Go First is Ready To Fly Again, DGCA Gives Permission
Go First is Ready To Fly Again: गो फर्स्ट एक बार उड़ान भरती नजर आएगी। एविएशन सेक्टर की रेग्यूलेटर डीजीसीए ने शर्तों के साथ गो फर्स्ट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है। डीजीसीए ने गो फर्स्ट के रिजॉल्युशन प्रोफेशनल शैलेद्र अजमेरा को पत्र लिखकर फैसले की जानकारी दी है। डीजीसीए ने बताया कि गो फर्स्ट ने 26 जून को फिर से ऑपरेशन शुरू करने करने को लेकर जो प्लान सौंपा था उसका अध्ययन किया गया है और उसे रेग्यूलेटर ने स्वीकार कर लिया है। डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट फिर से शर्तों के फ्लाइट ऑपरेशन को शुरू कर सकती है।
3 मई को सेवाएं बंद कर दी गईं
आपको बता दें कि गो फर्स्ट के खिलाफ दिवालिया समाधान प्रक्रिया चल रही है। कंपनी ने 3 मई से अपनी विमान सेवा बंद कर दी थी।
15 विमान उड़ाने की इजाजत मिल गई
डीजीसीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एयरलाइन की 15 विमान और 114 दैनिक उड़ानें संचालित करने की परिचालन योजना को फिर से शुरू करने की समीक्षा की गई है और इसे स्वीकार कर लिया गया है।
नियमित जांच के निर्देश
नियामक ने गो फर्स्ट को सभी लागू नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने और विमान की उड़ान योग्यता की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। एयरलाइन के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) ने 28 जून को डीजीसीए को सेवाएं बहाल करने की योजना सौंपी थी। इसके बाद डीजीसीए ने मुंबई और दिल्ली में कंपनी की उड़ानों से संबंधित विभिन्न सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया था।