अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर, पैंतीस निर्माण गिराए

अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर, पैंतीस निर्माण गिराए

अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर

अवैैध कालोनियों पर लगी गमाडा की नजर, पैंतीस निर्माण गिराए

मोहाली। गमाडा ने बुधवार को गमाडा ने बहलोलपुर व झांमपुर एरिया में चल रहे अवैध निर्माण को गिराया। इस दौरान छह नई बसी कालोनी में 35 के करीब निर्माणाधीन घरों को गिराया गया। इतना ही नहीं कालोनी को जाने वाली सड़क भी उखाड़ दी गई। अवैध तरीके से बिछाई गई सीवरेज व ड्रेनेज की लाइन भी उखाड़ दी। इस दौरान गमाडा की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। लेकिन गमाडा अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।

गमाडा के रैगुलेटरी ब्रांच के एसडीओ हरप्रीत सिंह ने बताया कि गमाडा द्वारा अवैध तरीके से बस रही कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सारी मुहिम की वीडियोग्राफी करवाई गई है। इसके साथ ही अवैध कालोनियों काटने वालों के खिलाफ एसएसपी को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा क‌ि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाएंगे। इससे पहले भी नियम तोड़कर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जा चुके हैं।