राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का जीएम ने किया शुभारम्भ,1000 से अधिक खिलाड़ी ले रहे है भाग
National Wrestling Championship
जयपुर,3 फरबरी: National Wrestling Championship: उत्तर पश्चिम रेलवे कीे मेजबानी में 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारम्भ श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने गणपति नगर किक्रेट ग्राउण्ड, जयपुर में किया। इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न प्रांतो की 28 टीम के 1000 से अधिक पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ ने 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षको उपस्थित खेल प्रेमियों तथा आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अभिनंदन करते हुए कहा कि चैम्पियनशिप में प्रतिभागी सभी खिलाडी एवं उनके प्रशिक्षक खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कुश्ती खेल की लोकप्रियता के बारे में बताया कि कुश्ती के खिलाड़ियों ने ओलम्पिक सहित अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर हमारे देश को गौरवान्वित किया है। दुनिया के सबसे बडे खेल ओलम्पिक में कुश्ती प्रतिस्पर्धाओं में हमारे देश के 6 खिलाड़ियों 7 मेडल प्राप्त किए है, जिनमें सुशील कुमार ने 2 मेडल जीत कर कुश्ती को देश में लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया।
श्री अमिताभ ने उपस्थित सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
श्री अनुज तायल, महासचिव, खेलकूद संघ ने चैम्पियनशिप में आए खिलाडियों, प्रशिक्षको, खेल प्रेमियों और उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा चैम्पियनशिप के बारे विस्तार से बताया और आयोजन को सफल बनाने के लिए सबको योगदान देने की बात कही।
श्री प्रेम लोचब, सचिव, रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए।
चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती वी. जी. भूमा, एडिशनल मेंबर /एचआर, रेलवे बोर्ड तथा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्लेयर तथा खेल पुरस्कार विजेताओं सहित अधिकारी व कर्मचारी गण पूरी तैयारी के साथ आयोजन में जुटे हुए
हैं।
शुभारंभ समारोह में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्लेयर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सुनील कुमार तथा वेटलिफ्टिंग प्लेयर सरिता मोर भी उपस्थित रहें।
यह पढ़ें:
विधि आयोग की सिफारिश, सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई के बाद ही मिले आरोपी को जमानत