Glenn Maxwell ने Virat Kohli के साथ बल्लेबाजी करने से किया मना, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
BREAKING

Glenn Maxwell ने Virat Kohli के साथ बल्लेबाजी करने से किया मना, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Glenn Maxwell ने Virat Kohli के साथ बल्लेबाजी करने से किया मना

Glenn Maxwell ने Virat Kohli के साथ बल्लेबाजी करने से किया मना, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मैक्सवेल पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बुधवार को आइपीएल मैच के दौरान रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने रन आउट होने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं आपके साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकता, क्योंकि आप बहुत तेज दौड़ते हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच के नौवें ओवर में विराट कोहली ने गेंद को खेलते हुए सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर पहुंचने में असफल रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले 16 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ कोहली ने इसी तरह एक सिंगल के चक्कर में थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने रन लेने से मना दिया था और विराट कोहली बदकिस्मत रहे थे, क्योंकि उन्हें पवेलियन जाना पड़ा था। आपको बता दें कि आरसीबी ने अब तक 11 मैच इस सीजन में खेले हैं। इन मैचों में आरसीबी को 6 में जीत मिली है जबकि 5 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। छह जीत के साथ इस टीम के 12 अंक हैं और अंक तालिका में ये टीम चौथे स्थान पर है और प्लेआफ में इस टीम के पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। 

विराट कोहली के आइपीएल 2022 के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 21.60 की औसत से 216 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 58 रन रहा है। विराट का इस सीजन में अब तक का स्ट्राइक रेट 111.91 रहा है। विराट के बल्ले से इन मैचों में अब तक 20 चौके व 4 छक्के निकले हैं। विराट कोहली पिछले कुछ साल से बड़ा स्कोर खेलने में लगातार नाकामयाब हो रहे हैं और आइपीएल में उनका यही सिलसिला जारी है। उनकी एकाध पारी को छोड़ दें तो ज्यादातर मौके पर वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।