GLADA E-Auction Notice

प्रमुख शहरी सम्पत्तियाँ खरीदना चाहते हैं, तो अब है आपके पास सुनहरा अवसर 

GLADA Office

चंडीगढ़, 30 नवंबर: GLADA E-Auction Notice

130 संपत्तियों की ई-नीलामी 11 दिसंबर से होगी शुरू
ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गलाडा) (GLADA - Greater Ludhiana Area Development Authority) द्वारा दिसम्बर महीने में वाणिज्यिक (Commercial), आवासीय (Residential) एवं संस्थागत (Institutional) साईट्स की ई-नीलामी (E-Auction) की जाएगी। यह ई-नीलामी 11 दिसम्बर को सुबह 9 बजे शुरू होगी और 20 दिसम्बर, 2022 को दोपहर 1 बजे समाप्त होगी। 

लुधियाना, मोगा और फिरोजपुर में  होगी E-Auction  
आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता (Speaker) ने बताया कि इस ई-नीलामी में सम्पत्तियाँ वाजिब दाम पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगी। कुल 130 साईट्स नीलामी के लिए उपलब्ध होंगी, जिनमें 14 आवासीय प्लॉट, 115 वाणिज्यिक साईट्स (41-एस.सी.ओज., 28-एस.सी.ऐफ्ज़., 24-बूथ और 22-दुकानें) और एक संस्थागत साईट शामिल है। यह सम्पत्तियाँ लुधियाना, मोगा और फिरोजपुर के विभिन्न इलाकों में स्थित हैं।  

PUDA की साइट पर मिलेगी भुगतान की जानकारी 
उन्होंने बताया कि इन साइट्स के खरीदारों के लिए भुगतान के लिए सुविधाजनक प्लान बनाया गया है। सफल बोलीदाताओं (Bidders) को कुल कीमत का 25 फीसदी का भुगतान करने पर संपत्ति का कब्जा सौंपा जाएगा और बकाया राशि 9.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर किस्तों में भुगतान की जा सकेंगी।
सम्पत्तियों सम्बन्धी विवरण जैसे आरक्षित कीमत, लोकेशन प्लान और भुगतान (Payment) संबंधी विवरण आदि को ई- नीलामी शुरू होने से पहले पोर्टल  www.puda.e-auctions.in  (Click on this Link) पर अपलोड किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता नीलामी में हिस्सा लेने से पहले विवरणों को ऑनलाइन देख सकते हैं।