मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये गिफ्ट, हो जाएंगी खुश
मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये गिफ्ट, हो जाएंगी खुश
नई दिल्ली: मदर्स डे कल ही है और अभी तक आपने मम्मी के लिए गिफ्ट नहीं लिया तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं लास्ट मिनट गिफ्ट आइडियाज़, जिसके लिए न बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है न ही मेहनत। जी हां, घर में पड़ी कुछ चीज़ों के इस्तेमाल से ही आप उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट तैयार कर सकते हैं। तो बिना ज्यादा देर किए फटाफट से जान लेते हैं इन ऑप्शन के बारे में और बनाने के तरीकों के बारे में।
1. जार कैंडल
इसके लिए आपको चाहिए- खाली जार, ऊन, व्हाइट पेंट, ब्रश और टीलाइट कैंडल
विधि
- सबसे पहले जार पर मनपसंद डिज़ाइन में ऊन लपेंटे। अब उस पर पेंट करें और सूखने को रख दें।
- पेंट अच्छी तरह सूखने पर ऊन खोल दें और जार को मनपसंद जगह पर रखकर टीलाइट कैंडल फिक्स करें।
- मम्मी को दें हाथ से बना हुआ ये गिफ्ट, स्योर उन्हें बेहद पसंद आएगा और वो इसका इस्तेमाल भी करेंगी।
2. खूबसूरत फ्लॉवर वास
इसके लिए आपको चाहिए- खाली बॉटल, ऑफ व्हाइट ऊन, फेविकॉल, फूल
विधि
- ऊन को बोतल के बीचों- बीच कसकर लपेंटें। काफी सारी ऊन लपेटने के बाद बची हुई ऊन को कैंची से काटकर अलग करें और ऊन के बोतल वाले सिरे को फेविकॉल लगाकर चिपका दें।
- खूबसूरत वास तैयार है, इसमें पानी भरकर मनपसंद फूल सजाएं और मॉम को गिफ्ट दें। डेफिनेटली उन्हें ये तोहफा पसंद आएगा।
3. स्मार्ट कार्ड होल्डर
इसके लिए आपको चाहिए- बॉटल कॉर्क, व्हाइट ड्राइंग पेपर, ब्लैक स्केचपेन, चाकू
विधि
- कॉर्क से थोड़े बड़े साइज का ड्रॉइंग पेपर काटें।
- जिस चीज़ पर फोकस करना हो, स्केच पेन से उसका नाम बड़े अक्षरों में कार्ड पर लिखें।
- इसके बाद कॉर्क के बीचों- बीच चीरा लगाएं और उसमें कार्ड फिक्स करके संबंधित चीज़ के पास रख दें।
4. टिन कैन फ्लॉवर वास
इसके लिए आपको चाहिए- खाली टिन कैन पेंट, ब्रश और सजाने के लिए फूल
विधि
- कैन को अच्छी तरह साफ करके उस पर मनपसंद पेंट करें और सूखने पर पसंदीदा फूल लगाएं।
- बेकार पड़ी चीज़ों का सही तरीके से इस्तेमाल देख स्योर आपकी मम्मी खुश हो जाएंगी और गिफ्ट तो पसंद आना ही है उन्हें।