पंचायतें जमीन दें, सरकार मेवात में बनाएगी खेल स्टेडियम:संदीप सिंह
पंचायतें जमीन दें, सरकार मेवात में बनाएगी खेल स्टेडियम:संदीप सिंह
होडल व पलवल में बनाएंगे मल्टी गेम्स ट्रैक
चंडीगढ़, 24 मार्च। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि जिला मेवात में सरकार खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठा रही है। जिला मेवात में जहां पंचायतों या संस्थाओं द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। वहां मल्टी गेम्स के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए मैदान तैयार किए जाएंगे,ताकि इन पर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी जानकारी में संदीप सिंह ने बताया कि गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में बहुत जल्द हॉकी का नया एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 9.40 करोड रुपए अनुमानित लागत तय की है। वर्ष 2022-23 वित्त वर्ष में इस कार्य को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि होडल तथा पलवल में भी जमीन की उपलब्धता होने पर सरकार नए मल्टी गेम्स ट्रैक बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में जिस खेल के प्रति युवाओं की रुचि होगी वहां उसी तरह की सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराएगी।
खेल मंत्री ने बताया कि जींद जिले के सफीदों में महाराजा जन्मेजय स्टेडियम के रखरखाव के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही अनुमानित लागत तय की जाएगी। सफीदों में महाराजा जन्मेजय स्टेडियम में एक कनिष्ठ प्रशिक्षक की नियुक्ति पहले से ही की जा चुकी है।
खेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पूरा फोकस खेलों को और अधिक बढ़ावा देना है। देश में हरियाणा पहला ऐसा राज्य है। जिसका खेलों का बजट सबसे अधिक रखा गया है। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों ने भी सरकार के प्रयास को सार्थक बनाने में अहम भूमिका निभाई है। आज पूरी दुनिया में हरियाणा के खिलाडिय़ों का दबदबा कायम है।