डाक्टर साहब अपनी पत्नी को तलाक दे दो, वो मुझे बहुत अच्छी लगती है; लखनऊ का अजीबोगरीब मामला
डाक्टर साहब अपनी पत्नी को तलाक दे दो, वो मुझे बहुत अच्छी लगती है; लखनऊ का अजीबोगरीब मामला
लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके के बरावनकला में एक डाक्टर को फोन कर कई दिनों से एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति उनसे पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रहा है। वह फोन कर कहता है कि डाक्टर साहब आपकी पत्नी मुझे बहुत पसंद है। आप उसे तलाक दे दो। डाक्टर के विरोध पर अपराधी उसे धमकी देने के साथ ही उनसे रंगदारी मांग रहा है। जिन खातों में रंगदारी मांगी गई उसमे से एक श्रवण साहू और दूसरा अकील के नाम से है। पीड़ित डाक्टर ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद मांगी है। इसके बाद साइबर क्राइम सेल को जांच में लगाया गया। रविवार रात पुलिस ने आरोपित को हिरसात में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।
डाक्टर से फोन पर हुआ समझौता, उसके बाद भेजने लगा अश्लील मैसेज : डाक्टर के मुताबिक फोन करने वाली की हरकतों से वह त्रस्त हो चुके थे। उन्होंने उससे काफी विनती की कि उनका पीछा छोड़ दे। इसके बाद फोन करना बंद कर दिया। डाक्टर का आरोप है कि कई दिनों से फिर वह व्यक्ति मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर अभद्रता कर रहा है। डाक्टर के विरोध पर वह धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दो बैंक खातों में मांगे रुपये, एक व्यवसायी श्रवण साहू तो दूसरा अकील का : डाक्टर ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें डरा धमका कर रंगदारी मांगी। उसने दो बैंक खातों में रुपये मांगे। इसके बाद डाक्टर ने एक खाते में पांच हजार रुपये और दूसरे में 20000 हजार रुपये डाले। पुलिस ने जब खातों के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि एक व्यवसायी श्रवण साहू और दूसरा अकील के नाम से है।
दोनों शहर के चर्चित नाम : व्यवसायी श्रवण साहू की बीते कुछ साल पहले हत्या हुई थी। हरदोई जेल में बंद अकील पर हत्या का आरोप लगा था। मामले में पुलिस अब पड़ताल कर रही है कि यह दोनों खाते क्या व्यवसायी श्रवण साहू और उनके हत्यारोपित अकील के ही हैं या किसी अन्य के। पुलिस दोनों खातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।