KISS दे दो अटेंडेंस की चिंता खत्म, कॉलेज प्रबंधक और महिला टीचर का VIDEO वायरल
Principal Sir wants a 'KISS' from Madam
Principal Sir wants a 'KISS' from Madam: स्कूल को शिक्षा का मंदिर माना जाता है. वहां पढ़ाने वाले टीचरों की इज्जत का स्तर ही अलग होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए स्कूल कोई मंदिर नहीं बल्कि उनकी अय्याशी का अड्डा हो जाता है. ताजा मामला यूपी के उन्नाव से सामने आया जिसने पूरे शिक्षा विभाग को शर्मिंदा कर दिया. यहां एक सरजी मैडम जी से किस मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
ये पूरा सीन कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद सरजी फेमस हो गए. सर का मैडम से किस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पच्चीस सेकेंड का है जिसकी पुष्टी टीवी9 नहीं करता. वायरल होने के बाद वीडियो में दिखाई दे रहे सर ने इस वीडियो को फेक बताया. उन्होंने कहा कि जिस मैडम से वह हंसी मजाक कर रहे थे वह रिश्ते में उनकी साली लगती हैं और किसी ने उनके हंसी मजाक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में क्या है?
इस वीडियो पर डीआईओएस का कहना है की वीडियो की सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली थी. मामले की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो में एक स्कूल के सर मैडम से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरी एक शर्त मानोगी? मैडम ने कहा कैसी शर्त तो सर ने अपने गाल पर किस करने का इशारा किया. तो वहीं दूसरी तरफ मैडम कह रही हैं की यह शर्त हम नहीं मानेंगे यह तो गंदी बात है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसकी काफी निंदा कर रहे हैं.
वीडियो पर क्या बोले प्रबंधक
वीडियो सामने आने के बाद सर जो की स्कूल के प्रबंधक भी हैं ने कहा की वीडियो पुराना और फेक है. किसी ने जानबूझ कर हमारे हंसी मजाक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. प्रबंधक ने अपनी सफाई में कहा कि जिस मैडम से हम हंसी मजाक कर रहे थे वह स्कूल में शिक्षिका हैं और हमारी रिश्ते में साली लगती हैं. दूसरी तरफ प्रभारी डीआईओएस परमात्मा शरण ने कहा की सोशल मीडिया के जरिए हमें भी वीडियो की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.