हरियाणा क्राइम, बीस लाख दे दो नहीं तो गोली मार देंगे
हरियाणा क्राइम, बीस लाख दे दो नहीं तो गोली मार देंगे
पानीपत (मदन): पानीपत में गांव सिवाह के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू के नाम से मैडिकल स्टोर संचालक से फोन पर मांगी गई 20 लाख की फिरौती ,आरोपी ने तीन दिन में रुपए ना देने पर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने सिटी थाना पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज ,किसी अज्ञात नंबर से फोन पर विनोद को दी गई धमकी,पुलिस ने पीड़ित की शिकयत पर मामला दर्ज कर की जांच शुरू। गौरतलब है पानीपत के गांव सिवाह के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू फिलहाल भोंडसी गुरुग्राम जेल में है बंद ।
जानकारी के अनुसार पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। अज्ञात नंबर से आए फोन पर रंगदारी मांगे जाने के बाद से मेडिकल स्टोर संचालक का पूरा परिवार दहशत में है। स्टोर संचालक ने सारे मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पानीपत के सेक्टर 13-17 में रहने वाले विनोद कुमार प्रकाश नगर में तनेजा फार्मा के नाम से मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:45 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। जैसे ही उन्होंने फोन उठाया तो फोन करने वाले शख्स ने उनको कहा में प्रसन्न उर्फ लंबू की गेंग से बोल रहा हूँ, 3 दिन में 20 लाख रुपए का इंतजाम कर दो अगर तुमने रुपयों का इंतजाम नहीं किया तो गोली मार दी जाएगी। इतना कहते ही फोन करने वाले शख्स ने फोन काट दिया। जिसके बाद घबराए मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस को सारे मामले से अवगत कराया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही वह और उनका पूरा परिवार दहशत में है।
वही डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील कैम्प में मेडिकल स्टोर संचालक को किसी कुख्यात अपराधी के नाम से 20 लाख की फिरौती मांगने की शिकायत मिली है, डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने व्यति की ऑडियो भी हमे दे दी है । मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। कई हत्याओं के केस में जेल में बंद गैंगस्टर प्रसन्न उर्फ लंबू जेल से ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का काम आसानी से कर सकता है, क्योंकि उसकी गैंग से जुड़े हरियाणा की विभिन्न जेलों में उसके गुर्गे बंद हैं।