केरल से सहारनपुर आई प्रेमिका ने काटा ऐसा बवाल, निकाह से पहले प्रेमी दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, फिर हुआ ये

केरल से सहारनपुर आई प्रेमिका ने काटा ऐसा बवाल, निकाह से पहले प्रेमी दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, फिर हुआ ये

Saharanpur Wedding News

Saharanpur Wedding News

सहारनपुर: Saharanpur Wedding News: यूपी के सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके में हो रहे निकाह में उस वक्त हंगामा हो गया जब दूल्हे की प्रेमिका मौके पर पहुंच गई. केरल की रहने वाली प्रेमिका ने सीधे शादी समारोह में पहुंच कर फोटो दिखाते हुए अपनी प्रेम कहानी सुनाई तो सबके होश उड़ गए. प्रेमिका ने बताया कि दुल्हा बना दिलबहार केरल में रहकर फर्नीचर का काम करता है और 7 साल से उसके साथ संबध हैं.

उसने उससे शादी का वादा किया था लेकिन, अब किसी और से निकाह कर रहा है. मामला बढ़ा तो दुल्हन के पिता ने पुलिस को बुलाकर दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया. शादी रुकने से परिवार और रिश्तेदारों की सारी खुशियां धूमिल हो गईं.

थाना बिहारीगढ़ इलाके के गांव शेरपुर निवासी जुल्फान अपने बेटे दिलबहार की बरात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था. मंगलवार को जैसे ही दूल्हा बरात लेकर पहुंचा तो केरल के एर्णाकुलम जिले की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने आकर शादी रुकवा दी.

युवती ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता है. उसके साथ 7 साल से संबंध हैं. उसने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में बहाने बनाने लगा. उसने दिलबहार के साथ अपने संबंधों की तस्वीरें भी सभी को दिखाईं.

युवती ने बताया कि जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने 30 नवंबर को केरल के एक थाने में दिलबहार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. मामला बिगड़ता देख दुल्हन के पिता और रिश्तेदारों ने दूल्हे दिलबहार और उसके पिता जुल्फान को पुलिस के हवाले कर दिया और बरातियों को वापस भेज दिया.

पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने ले गई. वहीं दूल्हे की प्रेमिका थाने में बैठी रही और अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. देर रात तक दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच आपसी समझौते के प्रयास चल रहे थे.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है. प्रेमिका शादी करने की जिद पर अड़ी है. उधर थाने में दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच समझौते के प्रयास चल रहे थे.