फर्जी आईडी से बिजनौर जेल में बंद प्रेमी से मिलने पहुंच गई प्रेमिका, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
Unique Love Story
बिजनौर: Unique Love Story: यूपी के जिला बिजनौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक दुष्कर्म पीड़ित युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए फर्जी आईडी लेकर जेल पहुंच गई। बताया गया कि उसके प्रेमी पर ही उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है, जिसके चलते उसे जेल में रखा गया है। वहीं, जब फर्जी आईडी पकड़े जाने पर प्रेमी के परिजन भी वहां पहुंच गए, जिनसे युवती झगड़ पड़ी और जमकर हंगामा किया। हालांकि, वह बाद में परिजनों के साथ ही चली गई।
जानकारी के मुताबिक, एक युवती फर्जी आईडी लेकर दुष्कर्म के मामले में बंद प्रेमी से मिलने जिला कारागार पहुंच गई। आइडी संदिग्ध होने पर जेल प्रशासन ने उसे रोक दिया। पीछे-पीछे प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिला कारागार के गेट पर प्रेमी के परिजनों व युवती के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रेमी इसी युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में बंद है।
पीड़िता का कहना है कि वह जेल में बंद प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है। दरअसल, नजीबाबाद के एक मोहल्ला सेवाराम निवासी युवक चार माह से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमिका से दुष्कर्म करने का आरोप है।
युवती को रोक रहे थे परिजन (Relatives were stopping the girl)
सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता जेल में बंद युवक से मिलने जिला कारागार के गेट पर पहुंच गई। युवती ने फर्जी आईडी से मिलने की कोशिश की। जिला कारागार के गेट पर जांच के बाद उसे रोक दिया गया। इसी बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती की हरकत का विरोध किया।
उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती (can't live without it)
इस पर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। उसका कहना है कि घरवालों ने उसके प्रेमी को जेल भिजवा दिया है, लेकिन वह उससे शादी करना चाहती है, उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती है। काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे परिजनों के साथ भेज दिया।
फर्जी आईडी पर मुलाकात करने का लगाया आरोप (Accused of meeting on fake ID)
परिजनों का कहना है कि युवती फर्जी आईडी के आधार पर जेल के अंदर चली गई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नहीं है, इसलिए वह दूसरे की आईडी लेकर आ गई थी। जेल अधीक्षक आदिति श्रीवास्तव ने बताया कि गेट पर ही युवती को पकड़ लिया गया था। आईडी सही नहीं होने पर उसे बाहर निकाल दिया गया था।
यह पढ़ें:
वंदे भारत ट्रेन पर फिर हमला, पत्थरबाजी से टूटा खिड़की का शीशा
अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा
हीटवेव से 72 घंटों में 57 लोगों की मौत, लखनऊ से बलिया भेजी गई डॉक्टर्स की 2 टीमें