Girlfriend cut into 35 pieces / बेरहमी की पराकाष्ठा प्रेमिका के 35 टुकड़े कर दिए, रोज रात 2 बजे जंगल में टुकड़े फेंकता था प्रेमी
- By Krishna --
- Monday, 14 Nov, 2022
Girlfriend cut into 35 pieces
Girlfriend made 35 pieces : नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस ने सोमवार को एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पर्दाफाश (Murder busted) किया है। 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर आफताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या (Girlfriend shraddha brutally murdered) कर दी। उसके शव को आरी से काटा। नया फ्रिज लाया ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था। प्रेमी 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक कर आता था। पुलिस ने आफताब को शनिवार को अरेस्ट किया। इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या की सनसनीखेज कहानी (sensational murder story) बताई। आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा मुंबई में मिले, प्यार हुआ और साथ रहने के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गए। अब इस पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार समझते हैं। 26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी।
how and when both lovers met / कैसे और कब मिले दोनों प्रेमी
श्रद्धा और आफताब दोनों कॉल सेंटर में काम करते थे (Both worked in call centers)। 2019 में यहीं दोनों की मुलाकात हुई। दोनों प्यार करने लगे, लेकिन दोनों के रिश्तों से परिवार वाले नाखुश थे। इसके चलते दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए और महरौली के एक फ्लैट में लिव इन में रहने लगे। श्रद्धा अपने क्लासमेट लक्ष्मण के संपर्क में थी। लक्ष्मण ही श्रद्धा के पिता विकास मदान को जानकारी देता था। जब श्रद्धा ने कई दिन तक लक्ष्मण का फोन नहीं उठाया तो उसने श्रद्धा के पिता को जानकारी दी। इस पर पिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कोई अपडेट नहीं मिल रही है। विकास मदान (Vikas Madan) बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे। जब वे उसके घर पहुंचे तो ताला लगा था। उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें ........
Shraddha had told the mother about the assault/श्रद्धा ने मां से बताई थी मारपीट की बात
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने मां से फोन पर कहा था कि आफताब उसके साथ मारपीट करता (Aftab beats her) है। श्रद्धा की मां की मौत के बाद वह अपने घर आई थी, तब उसने अपने पिता से भी मारपीट की बात कही थी। साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान (Additional DCP Ankit Chauhan) ने बताया, 18 मई को झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या (Shraddha strangled to death) कर दी। इसके बाद उसने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। पुलिस ने बताया कि वह हर रोज रात को 2 बजे घर से निकलता और टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता।
Girlfriend's dead body was disposed like this / प्रेमिका की लाश को ऐसे लगाया ठिकाने
पुलिस के मुताबिक, आफताब ने शव के टुकड़े करने के लिए आरी का इस्तेमाल किया। उसने पहले उसके हाथों के तीन टुकड़े किए। इसके बाद पैर के भी तीन टुकड़े किए। इसके बाद रोज वह बैग में रखकर इन्हें फेंकने के लिए ले जाता। हत्या के बाद 300 लीटर का फ्रिज खरीदा (300 liter fridge), ताकि टुकड़े उसमें रख सके। अगरबत्ती जलाता था, ताकि बदबू को दबाया जा सके।
ये भी पढ़ें ......
The pressure of marriage became the reason for the murder : शादी का दबाव बनाना बनी हत्या की वजह
पिता की शिकायत पर पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार (Aftab arrested on Saturday) कर लिया। पूछताछ में उसने बताया दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। वह शादी के दबाव बना रही थी। आफताब के कई दूसरी लड़कियों से भी रिश्ते थे और श्रद्धा को उस पर शक हो रहा था। इस बात पर भी दोनों के बीच विवाद होता था। आफताब ने तंग आकर हत्या कर दी। अब पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर श्रद्धा की बॉडी को सर्च करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें ......