प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की किराना व्यापारी की हत्या, बोरे में लाश भर लगाया ठिकाने

प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर की किराना व्यापारी की हत्या, बोरे में लाश भर लगाया ठिकाने

 Murder In Love Triangle

Murder In Love Triangle

बदायूं।  Murder In Love Triangle: प्रेम त्रिकोण में बीएससी के छात्र शिवांश गौतम की हत्या कर दी गई। उनसे बात करने वाली युवती ने प्रेमी की शह पर मिलने बुलाया, इसके बाद दोनों ने उनकी हत्या कर दी। रविवार को युवती की निशानदेही पर शिवांश का शव बरामद कर लिया गया।

दुपट्टे से गला दबाकर उनकी हत्या की गई थी, सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार भी किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित युवती तनु को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके प्रेमी सनी की तलाश की जा रही। दोनों के विरुद्ध हत्या, शव छिपाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

दो घंटै में घर लौटने की बोला था

आरिफपुर नवादा के शिवांश दो अप्रैल की शाम को भाई अभिषेक से दो घंटे में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस के अनुसार, पांच अप्रैल को उनकी गुमशुदगी पंजीकृत कराई थी। काल डिटेल से पता चला कि शिवांश और तनु की फोन पर लंबी बात होती थी। वह प्रेमी सनी के साथ बरेली के नेकपुर में रहने लगे थे। शिवांश को भी वहीं बुलाया गया।

आरोप है कि तनु से बात करना सनी को अखरता था। उसने तनु पर दबाव बनाकर सनी को कमरे में बुलाया, इसके बाद हत्या कर दी। प्रेमी के दबाव में आकर तनु ने भी साथ दिया। दोनों ने उसी रात शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंका, इसके बाद अगले दिन किराया का कमरा बदलकर दोनों मढ़ीनाथ मुहल्ले में रहने लगे थे।

तनु के लिए रुपये किए ट्रांसफर

भाई अभिषेक ने बताया कि उसी रात शिवांश के बैंक खाते से 50 हजार रुपये भी तनु के लिए ट्रांसफर किए गए। संभव है कि बंधक बनाने के बाद उनसे जबरन रुपये ट्रांसफर कराए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपित युवती ने स्वीकारा कि शिवांश का बात करना सनी को अखरता था। उसी के कहने पर घटना हुई।