Girl Thrashes Young Man With Slippers For Molesting, Video Viral
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

20 सेकेंड में 40 चप्पल: युवक ने की छेड़छाड़ तो लड़की ने कुछ ऐसे की चप्पलों की बारिश, Video देख लोग बोले- यह भयंकर गुस्से की मार है

Girl Thrashes Young Man With Slippers For Molesting

Girl Thrashes Young Man With Slippers For Molesting

Girl Thrashes Young Man With Slippers For Molesting : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है| जो कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का बताया जाता है| वीडियो में एक लड़की एक युवक पर से छेड़खानी का भूत उतारते दिख रही है| लड़की युवक को चप्पलों से पीटती है|

20 सेकेंड के वीडियो में आप देखेंगे कि युवक पर चप्पल बरसाते वक्त लड़की गिनती नहीं कर रही है| लड़की ने 20 सेकेंड में करीब 40 या इससे ज्यादा ही चप्पल युवक पर बरसा दिए| लड़की ने युवक के सिर ही सिर पर चप्पलें मारीं|

बताया जाता है कि, युवक ने लड़की के साथ बदतमीजी की थी| जिसके बाद लड़की ने इसका विरोध किया और इतने में ही आस-पास के कुछ लोग मौके पर आ गए| जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया और फिर उसपर लड़की से मार लगवाई गई|

देखें वीडियो

लोग बोले- यह भयंकर गुस्से की मार है

इधर, लड़की का यह वायरल वीडियो जिसने भी देखा वह सन्न रह गया| लोगों के जहन से बस एक ही आवाज निकली कि यह भयंकर गुस्से की मार है| लोगों का कहना था कि लड़की जिस हिसाब से चप्पल बरसा रही है उससे समझ आता है कि वह कितनी ज्यादा गुस्से में है।