गुरदासपुर में बच्ची से दुष्कर्म, गुस्साए लोगों ने किया हाई-वे जाम
- By Vinod --
- Friday, 01 Apr, 2022
Girl raped in Gurdaspur, angry people blocked the highway
अमृतसर। पंजाब के गुरदासपुर शहर में 4 साल की छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मां ने स्कूल प्रशासन पर कोताही बरतने और आरोपी को बचाने के आरोप लगाए हैं। सुबह बात गुरदासपुर में फैली तो लोग समर्थन में आ गए और गुरदासपुर हाईवे को जाम कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ साफ-साफ नहीं कह रही है।
धरने पर बैठी पीडि़ता की मां ने बताया कि जब वह गुरुवार को अपनी 4 साल की बच्ची को लेने स्कूल पहुंची तो वह सहमी-डरी हुई थी। घर आकर भी बच्ची ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद शाम के समय बच्ची जब बाथरूम में गई तो पेशाब में खून आया। यह देख वह घबरा गई और बच्ची को सारी बात प्यार से पूछी। तब बच्ची ने आपबीती मां को सुनाई। मां तुरंत बच्ची को सिविल अस्पताल ले गई। पुलिस भी पहुंची, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ जब सुबह मां स्कूल प्रशासन से बात करने पहुंची तो उन्होंने भी परिवार के साथ झगडऩा शुरू कर दिया।
यह बात जब शहर में फैली तो स्कूल के बाहर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस व स्कूल प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा, इसलिए आम जनता को आगे आना पड़ा है। रास्ता जाम के बाद एसएसपी गुरदासपुर ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच के लिए कहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समेत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।