सहारनपुर में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची लापता, पुलिस ने अपहरण में दर्ज किया केस

सहारनपुर में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची लापता, पुलिस ने अपहरण में दर्ज किया केस

सहारनपुर में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची लापता

सहारनपुर में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची लापता, पुलिस ने अपहरण में दर्ज किया केस

सहारनपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव दल्हेड़ी में घर के सामने खेल रही एक तीन साल की मासूम बच्ची नाटकीय ढंग से लापता हो गई। जब काफी देर तक भी बच्ची का कोई पता नहीं चला तो परिवार वाले परेशान हो गए। परिजनों के साथ साथ पूरा गांव बच्ची की तलाश में निकल पड़ा। पूरे गांव में तलाश करने के बाद रात भर जंगल में बच्ची की तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

अब पुलिस भी बच्ची की तलाश कर रही है। जिला मुख्यालय से बच्ची को तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड भी भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की कोशिश की जा रही है लेकिन बच्ची कैसे गायब हुई इसका कोई पता नचीं चल सका। बच्ची के गायब होने के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।दरअसल गांव दलहेड़ी के रहने वाले बिट्टू सैनी की तीन साल की बेटी मिष्टी रविवार शाम करीब छह बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक ही घर के बाहर खेलते हुए वह नाटकीय ढंग से गायब हो गई। देर शाम तक भी जब उसका का कोई पता नहीं चला तो परिवार के लोग घबरा गए और उन्होंने आसपास के घरों में पूछताछ करनी शुरू कर दी।

रात तक पूरे गांव में यह खबर फैल गई और पूरा गांव बच्ची की तलाश में निकल पड़ा। पूरे गांव में तलाश करने के बाद बच्ची को रात भर जंगल में भी तलाशा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे जिला मुख्यालय से बच्ची की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड भी भेजा गया लेकिन दोपहर तक बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। थाना प्रभारी सुभाष चंद गौतम का कहना है कि पुलिस लगातार बच्तची की तलाश रही है। देवबंद आस-पास के थानों का फोर्स भी मंगाया गया है।