हरियाणा के होटल में सनसनी; युवक के साथ कमरे में थी युवती, रिसेप्शन पर अचानक पहुंची मौत की खबर
Girl Dies at Hotel in Haryana
Girl Dies at Hotel in Haryana: हरियाणा के एक होटल में युवक संग पहुंची युवती की मौत ने सनसनी फैला दी| दरअसल, यह पूरा मामला सोनीपत का है| जहां बहालगढ़ स्थित एक होटल के अंदर यह पूरी घटना घटी| युवती की संदिग्ध मौत को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है| पुलिस ने युवती संग मौजूद रहे युवक से पूछताछ की है| साथ ही युवती के परिजनों के बयान भी दर्ज किये जाएंगे|
यूपी की रहने वाली युवती
बताया जाता है कि, मृतक युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वह शनिवार को एक युवक संग बहालगढ़ स्थित होटल में पहुंची थी| दोनों ने यहां रिसेप्शन पर पहुंचकर अपने पहचानपत्र भी दिए और इसके बाद दोनों अपने कमरे में चले गए। लेकिन कुछ ही देर बाद रिसेप्शन पर खबर आई कि युवती की अचानक हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई है|
होटल ने दी पुलिस को सूचना
इधर, युवती की मौत के बाद होटल द्वारा तत्काल पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई| सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बहालगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा| जिसमें मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस युवती के परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी|