Girl dies hit by train

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, देखें कैसे हुआ हादसा

Panipat---Sisters-and-mothe

Girl dies after being hit by train

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में शनिवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब शहर में असंध पुल के ऊपर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर युवती ड्यटी पर जा रही थी। उसने कानों में इयरफोन लगाए हुए थे। वह तेज आवाज में गाने सुन रही थी। इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो गरीबरथ ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा युवती की लापरवाही के कारण हुआ। जिसमें उसकी जान चली गई। 

हादसे में युवती के सिर में चोट लगी। हादसे के कुछ देर बाद तक उसकी सांस चल रही थी। मगर जब तक स्थानीय लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सिविल अस्पताल में युवती का पंचनामा करवा कर शवगृह में शव रखवा दिया गया है। युवती के परिजनों के बयानों के आधार जीआरपी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी देते हुए जोगिंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से एमपी का रहने वाला है। पिछले करीब 25 सालों से वह पानीपत में काबड़ी रोड पर रहता है। वह सब्जी विक्रेता है। चार बच्चों का पिता है। दो बेटियां व दो बेटे हैं। बेटी मोनिका (21) बीकॉम पास थी। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित आधार सेवा केंद्र पर नौकरी करती थी। वह वहां पिछले करीब 5 माह से नौकरी कर रही थी।

पिता ने बताया कि मोनिका रोजाना घर से सुबह करीब 9 बजे काम के लिए निकलती थी। वह रोजाना असंध पुल के नीचे से ही गुजरती थी। मगर आज विधाता को कुछ और ही मंजूर था। वह आज असंध के पुल के पास ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइन को क्रॉस कर अपने ऑफिस तक जा रही थी, जिस दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि उसकी लापरवाही थी, लेकिन जान चली गई।

पिता ने बताया कि मोनिका की बड़ी बहन की शादी जून माह में होनी है, जिसकी तैयारियों में मोनिका बहुत ही उत्साह से लगी हुई थी। वह रोजाना शादी से संबंधित बातें करती थी। वह अपनी बहन को कहती थी कि दीदी शादी में इस तरह डांस करुंगी। दीदी तुम चली जाओगी तो मैं बहुत उदास हो जाऊंगी, तुम मुझसे वहां जाकर बातें करती रहना।