हरियाणा: सोनीपत में युवती का खतरनाक कारनामा, युवक पर ACID अटैक किया, शादी को लेकर खा गई खुंदक
Girl Acid Attack On Young Man In Sonipat Of Haryana
Girl Acid Attack On Young Man In Sonipat Of Haryana : आएदिन युवतियों (Girls) पर एसिड अटैक (ACID Attack) के मामले तो सुनने को मिलते हैं लेकिन अब हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) से एक युवक पर ACID अटैक की खबर सामने आई है| हैरान करने वाली बात यह है कि, एक युवती द्वारा युवक पर एसिड अटैक किया गया है| वहीं, एसिड अटैक के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है| उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है|
बताया जाता है कि, सोनीपत शहर के मयूर विहार में युवती ने इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया| युवक की पहचान श्याम के रूप में हुई है| जबकि युवती की पहचान अंजलि निवासी गांव बिधल के रूप में बताई जाती है| इधर, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस आगे की जांच-पड़ताल के साथ बनती करवाई कर रही है|
कहीं आप नकली काजू तो नहीं खा रहे? फटाफट जान लीजिए
शादी को लेकर खा गई खुंदक
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना भी प्यार-मोहब्बत की कड़ी में हुई है| लेकिन इस घटना में फर्क बस इतना है कि इसमें आरोपी किरदार कोई युवक नहीं बल्कि एक युवती है| बताया जाता है कि, युवती अंजलि और पीड़ित श्याम की काफी समय से नजदीकी जान पहचान थी| लेकिन अब अंजलि श्याम से शादी करने की बात कहने लगी| जिसे लेकर श्याम की तरफ से सहमति नहीं बन पाई और उसने अंजलि को शादी करने से साफ इंकार कर दिया|
इधर, जब अंजलि ने इंकार करने की बात सुनी तो वह इसकदर तमतमा उठी कि उसने श्याम पर सीधा तेजाब से ही हमला कर डाला| वहीं अंजलि द्वारा तेजाब फेके जाने के दौरान श्याम संभल नहीं पाया और वह बुरी तरह से झ़ुलस गया| जिसके बाद उसे पहले सिविल अस्पताल और बाद में गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया।