Gibbon Langur Drags Tigers Ears: जंगल में टाइगरों का 'चैन' हराम; कभी खींचता है कान तो कभी घसीटता है पूंछ... ये लंगूर कर रहा खुराफात
BREAKING

जंगल में टाइगरों का 'चैन' हराम; कभी खींच देता है कान तो कभी घसीटता है पूंछ... जान जोखिम में डाल ये लंगूर कर रहा खुराफात

Gibbon Langur Drags Tigers Ears Watch Video

Gibbon Langur Drags Tigers Ears Watch Video

Gibbon Langur Drags Tigers Ears Watch Video: आपने शरारती और खुराफाती बंदरों को तो खूब देखा होगा कि कैसे इधर-उधर उछल-कूदकर नाक में दम करके रख देते हैं। आपके पास आपकी चीजें खींच ले जाते हैं। कपड़े फाड़ देते हैं। तोड़फोड़ कर देते हैं। लेकिन क्या आप बदंरों की तरह दिखने वाले गिब्बन लंगूरों से मिले हैं। आज मिल लीजिए और आंखें खोलकर जरा इनकी भी खुराफात देख लीजिए। ये भी कम नहीं हैं। जंगल में रहने वाले गिब्बन लंगूर तो ऐसे खुराफाती हैं कि उन टाइगरों को छेड़ते हैं जिनकी तूती जंगल में बजती है। दरअसल, जंगल से एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसमें एक गिब्बन लंगूर दो टाइगरों का 'चैन' हराम कर रहा है।

सामने आए वीडियो में आप देखेंगे कि दो टाइगर एक साथ मौज-मस्ती में पेड़ों की छाया में बैठे हुए हैं। लेकिन उन्हें क्या पता कि अभी थोड़ी देर में उनका सकूं छिनने वाला है। आप देखेंगे कि, एक गिब्बन लंगूर ऊपर से अचानक टपकता है और एक टाइगर के कान खींचकर फिर ऊपर चला जाता है। इसके बाद दोनों टाइगरों में हड़बड़ी मच जाती है और वह खड़े हो जाते हैं। लेकिन गिब्बन लंगूर को देखिए कि वह फिर भी नहीं मानता है।

वह फिर से नीचे आता है और टाइगर के कान खींचकर भाग जाता है। इसके बाद लंगूर हद ही कर देता है। अबकी बार जब वह नीचे उतरता है तो टाइगर के पूंछ ही खींच लेता है। आखिरकार लंगूर की खुराफात से दोनों टाइगरों को मौके से भागना ही पड़ता है। हालांकि, टाइगर लंगूर को पकड़ने की कोशिह करते हैं लेकिन वह पकड़ में नहीं आता और जान जोखिम में डाल अपनी खुराफात करता रहता है।

बतादें कि, अब तक इस वीडियो को दुनिया के लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा है कि लंगूर जोखिम लेने से पीछे नहीं हटते लेकिन अगर टाइगर की चपेट में आ गए तो फिर बचना मुश्किल है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इससे एक बात और साफ हो जाती है कि हवा में जिसका दबदबा है वह कुछ भी कर सकता है। कहा जाता है कि, लंगूर जंगल से बाहर नहीं दिखते हैं। लंगूर जंगल में ही रहना पसंद करते हैं। किसी साथी की मौत होने पर बाकी लंगूर शोक मनाते हैं।ये काफी तेज और बुद्धिमान समझे जाते हैं।

आप वीडियो देखिए

 

Gibbon Langur
Gibbon Langur