पहले सब हिंदू थे, कन्वर्ट होकर मुसलमान हो गए; गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, आग की तरह फैल रहा, VIDEO देखें
Ghulam Nabi Azad Says Indian Muslims Were Hindus
Ghulam Nabi Azad on Hindu Religion: कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद ने एक ऐसा बयान दे दिया है। जो कि आग की तरह सोशल मीडिया और लोगों के बीच फैल रहा है। आजाद के बयान पर अब सामने से भी बयानबाजियों का दौर जारी है। दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने हिंदू धर्म को लेकर बयान दिया है। कश्मीर की धरती पर एक जनसभा के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, हिंदुस्तान में पहले सब हिंदू ही थे बाद में कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए।
कश्मीर में सिर्फ कश्मीरी पंडित थे
खासकर कश्मीर के मामले पर बोलते हुए आजाद ने कहा कि, कश्मीर में तो आज से 600 साल पहले कोई मुसलमान नहीं था। यहां सिर्फ और सिर्फ कश्मीरी पंडित रहते थे। जो कि कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए।
इस्लाम से हिंदू धर्म पुराना
वहीं गुलाम नबी आजाद ने इस्लाम की मौजूदगी पर भी बड़ा बयान दे डाला। आजाद ने कहा कि, इस्लाम से पहले हिंदू धर्म था। हिंदू धर्म, इस्लाम से बहुत पहले का है। बताया जाता है कि, गुलाम नबी आजाद कश्मीर के डोडा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होने यह बयानबाजी की। गुलाम नबी आजाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में आजाद कहते हैं- जब मैं पार्लियामेंट में था तो मैंने पार्लियामेंट में बोला, बहुत सारी चीजें जो यहां आपको नहीं पहुंचती। वहीं हमारे इसी किसी मेयर ने बताया कि भाई कोई बाहर से आए हैं कोई अंदर से आए हैं। मैंने कहा देखो अंदर-बाहर से कोई नहीं आया है। हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम सिर्फ... वैसे ही पूरा... इस्लाम तो आया ही है 15 सौ साल पहले। हिंदू धर्म बहुत पुराना है, तो बाहर से आए होंगे 10-20, वो जब मुगलों के वक्त में उनकी फौज में थे बाकि तो सब हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं मुसलमान हिंदुस्तान में और उसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है। कश्मीर में तो आज से 600 साल पहले कोई मुसलमान नहीं था। यहां केवल कश्मीरी पंडित थे, सब कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम सब इसी हिन्दू धर्म में पैदा हुए हैं। हम कहीं बाहर के नहीं, हम इसी मिट्टी की पैदावार हैं हमें इसी मिट्टी में खत्म होना है।
गुलाम नबी आजाद का वीडियो