कांग्रेस से 'आजाद' हुए 'गुलाम': Congress के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखी ऐसी चिट्ठी
Ghulam Nabi Azad Quits Congress
Ghulam Nabi Azad Quits Congress : कांग्रेस के बेहद करीब और दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे (Resigns) ने सबको चौंका दिया है| लेकिन यह सच है कि वह अब कांग्रेस का हिस्सा नहीं रहे हैं| गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है| आजाद ने सोनिया गांधी को लिखा है- "बड़े अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है।" लेकिन दुर्भाग्यवश वह ऐसा करने के लिए मजबूर थे|
कांग्रेस से 'आजाद' हुए 'गुलाम'
बतादें कि, गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कांग्रेस के बड़े पुराने नेता तो थे ही साथ ही उनकी अच्छी राजनीतिक पकड़ के कारण वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में भी शुमार रहे| गुलाम नबी आजाद ने पार्टी और पार्टी के बाहर विभिन्न अहम् पदों पर काम किया| वह कांग्रेस के जी-23 के गुट के नेता भी रहे| बताया जाता है कि, गुलाम नबी आजाद पिछले काफी वक्त से पार्टी के अंदर बदलावों को देखते हुए पार्टी से नाराज चल रहे थे।
हाल ही में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया था इस्तीफा