Ghazipur Vegetable Seller Bank Balance: सब्जी बेचने वाले को ED का नोटिस: 172 करोड़ का बैंक बैलेंस देख अधिकारियों का दिमाग सन्न

सब्जी बेचने वाले को ED का नोटिस: 172 करोड़ का बैंक बैलेंस देख अधिकारियों का दिमाग सन्न, पूरा मामला पढ़ें

Ghazipur Vegetable Seller Bank Balance News

Ghazipur Vegetable Seller Bank Balance News

Ghazipur Vegetable Seller Bank Balance News: आप कभी-कभी इतने अमीर होते हैं कि आपको खुद पता नहीं होता। खाते में लाखों-करोड़ों की रकम पड़ी रहती है और आप कुछ जानते ही नहीं। दरअसल, इस वक्त उत्तर प्रदेश का एक ऐसा ही मामला बेहद चर्चा में है। हर ओर इस मामले को लेकर बातें हो रही हैं।

बतादें कि, मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है। जहां सब्जी बेचने वाले एक शख्स के खाते में 172.81 करोड़ रुपए की रकम मिली है। इधर एक सब्जी विक्रेता के पास 172 करोड़ के बैंक बैलेंस को देख ईडी के अधिकारियों का दिमाग सन्न रह गया। जिसके बाद ईडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सब्जी विक्रेता को नोटिस थमा दिया और इस बारे में सारी जानकारी देने कहा। ईडी की ओर से सब्जी विक्रेता से जानकारी मांगी गई कि उसके पास इतने रुपए कहां से आए और इनका सोर्स क्या है? ईडी मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सब्जी विक्रेता का नाम विनोद रस्तोगी

बताया जाता है कि, सब्जी विक्रेता का नाम विनोद रस्तोगी है। विनोद रस्तोगी का कहना है कि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह नहीं जानते कि इतने सारे पैसे उसके खाते में कहां से आए। वह इतने अमीर कैसे हो गए? विनोद रस्तोगी अपने पास 172.81 करोड़ रुपए होने की जानकारी सुन बेहद घबराए हुए हैं।

माना जा रहा है कि, बैंक में किसी गलती की वजह से विनोद रस्तोगी के खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई होगी। या ऐसा करने में किसी की शरारत भी हो सकती है। रस्तोगी के डाक्यूमेंट्स गलत इस्तेमाल किए गए हैं? या फिर कुछ और? बहराल, इस संबंध में सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है। ईडी के साथ-साथ पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

यह पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप