एक प्रत्याशी ऐसा भी - लोगों का मिल रहा अपार समर्थन-

एक प्रत्याशी ऐसा भी - लोगों का मिल रहा अपार समर्थन-

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

चंडीगढ़: Lok Sabha Elections 2024: आगामी 01 जुलाई को होने वाले लोक सभा चुनाव में चण्डीगढ़ सीट से कुल 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आज़माने मैदान में उतरे है, उन्ही में से एक किन्तु सबसे अलग विचारों वाला प्रत्याशी है- रणप्रीत सिंह, कहने को वो निर्दलीय है किन्तु उनकी सोच सर्वदलीय है, वे एक धावक, लेखक, शिक्षक, प्रेरक वक्ता व खिलाडी, नियमित रक्तदाता, समाजसेवी व पूर्व सैन्य अधिकारी हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र में घर- घर जाकर देश हित में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट होने के कारण उनके साथ चंडीगढ़ में रह रहे अर्द्ध सैनिक बलों, पैरामिलिट्री फ़ोर्सज़, भारतीय सीमा सुरक्षा बल समेत कई अन्य संस्थाओं व परिकारों का समर्थन मिल रहा है, साथ ही साथ चंडीगढ़ के युवा, खिलाड़ी, लेखक, शिक्षक व समाज सेवियों का अपार समर्थन मिल रहा है, श्री सिंह पाँच मुद्दों को लेकर चंडीगढ -लोक सभा मैदान में उतरे हैं, जिसमें चंडीगढ़ मुख्य शहर के अलावा जितने आंचलिक ग्रामीण क्षेत्र हैं, जैसे मनी माजरा, मौली जागरण, धनास, इंद्रा कॉलोनी, धमास, समेत कई इलाकों में आज भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं,

सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार की कोई व्यवस्था नहीं है,
यहाँ जितने भी कर्मचारी प्रति दिन के हिसाब से कार्य कर रहे हैं उन्हें नियमित कराना, गैर नियमित कॉलोनीयों को नियमित कराना श्री सिंह का मुख्य उद्देश्य होगा क्योंकि ये देशहित व राष्ट्रहित का मुद्दा है इसलिये श्री सिंह ने चंडीगढ़ की जनता से वोट की अपील की है...