Glowing Skin Face Packs: इन आसान घरेलू सब्जियों और फल के फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Glowing Skin Face Packs: इन आसान घरेलू सब्जियों और फल के फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा

Glowing Skin Face Packs: इन आसान घरेलू सब्जियों और फल के फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा

Glowing Skin Face Packs: इन आसान घरेलू सब्जियों और फल के फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा

नई दिल्ली। Glowing Skin Face Packs: पार्टी, फंक्शन में जाना है लेकिन चेहरे को चमकाने के लिए पॉर्लर जाने का बिल्कुल वक्त नहीं, तो घर पर भी थोड़ी मेहनत से आप ला सकती हैं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो। फल और सब्जियों के सेवन से सेहत तो सुधरती ही है साथ ही साथ ये स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। तो आज हम किन चीज़ों के इस्तेमाल से बस 15 मिनट में ला सकते हैं चेहरे पर निखार, जानेंगे इसके बारे में। 

टमाटर फेस पैक

- टमाटर के गूदे को बारीक़ पीस लें।

- इसमें हल्दी और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

- सूखने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

बेसन फेस पैक

बेसन के लगातार इस्तेमाल से तो चेहरे का रंगत निखरती ही है लेकिन इससे इंस्टेंट ग्लो भी मिलता है। 

- बेसन में गुलाब जल या कच्चा दूध मिलाकर पैक बनाएं।

- चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धो लें। 

पोटैटो फेस पैक

- आलू को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। इसमें नींबू का रस भी मिला लें।

- चेहरे पर अप्लाई करें। सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

एप्पल फेस पैक

- सेब को टुकड़ों में काटें और इसमें शहद मिलाकर बारीक़ पीस लें।

- इस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

- मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

- ध्यान रहे ऑयली स्किन है तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बहुत फ़ायदेमंद है। लेकिन ड्राई स्किन वालों के लिए ये फेस पैक बिल्कुल नहीं। 

हनी फेस पैक

- शहद में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बना लें।

- इसे चहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें।

- इंस्टेंट ग्लो के साथ स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने में भी ये फेस पैक है बेहद फायदेमंद।