दिवाली पर पाएं फ्री एलपीजी सिलेंडर, इन राज्यों की सरकार ने किया ऐलान, फटाफट करें अप्लाई
Diwali 2024 Free LPG Cylinder
नई दिल्ली: Diwali 2024 Free LPG Cylinder: दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर योजना शुरू हो गई है. अलग-अलग राज्य दिवाली पर अपने राज्यों में फ्री गैस सिलेंडर बांटने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री गैस सिलेंडर योजना की घोषणा की थी. फिर आंध्र प्रदेश सरकार ने भी दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर बांटने का ऐलान किया है.
दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर की घोषणा
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वालों को दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने होली और दिवाली पर लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने कहा है कि 1 लाख 84 हजार 39 लाभार्थियों को फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा. इस लाभ को लेने के लिए सबसे पहले कनेक्शनधारक को गैस सिलेंडर की पूरी कीमत नकद देनी होगी. तीन से चार दिन बाद रिफंड के तौर पर यह रकम उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
किसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं. जिनका आधार प्रमाणीकरण हो चुका है. सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. अगर आपने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है तो अपनी संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर आधार सत्यापन करा लें.
मुफ्त सिलेंडर के लिए कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद आंध्र प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने भी उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की है.
- इस लाभ को पाने के लिए आपका उज्ज्वला योजना में रजिस्टर होना जरूरी है.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- सरकार ने यह योजना महिलाओं के लिए शुरू की है.
- जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद आप उज्ज्वला योजना योजना से जुड़ जाएंगे.
- आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को आम उपभोक्ताओं से 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है.
- सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है.