पू. सी. रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा न्यू बंगाईगांव स्थित रेल कारखाना का निरीक्षण इसके कार्यप्रणाली और चल रहे आधुनिकीकरण की समीक्षा
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

पू. सी. रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा न्यू बंगाईगांव स्थित रेल कारखाना का निरीक्षण इसके कार्यप्रणाली और चल रहे आधुनिकीकरण की समीक्षा

General Manager of Eastern Railway

General Manager of Eastern Railway

मालीगांव: General Manager of Eastern Railway: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक श्री चेतन कुमार श्रीवास्तव ने आज (07 अगस्त, 2024) न्यू बंगाईगांव स्थित रेल कारखाना का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यू बंगाईगांव क्षेत्र में विकास कार्यों और रेल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक के साथ रंगिया के मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज गुप्ता और मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

न्यू बंगाईगांव कारखाना में उन्होंने कैरेज रिपेयर शॉप, वैगन रिपेयर शॉप, एलएचबी कंपोनेंट रिपेयर शॉप, एलएचबी बोगी शॉप, बेयरिंग शॉप, ट्रेन लाइटिंग और एयर कंडीशनिंग शॉप आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रोलिंग स्टॉक के बेहतर अनुरक्षण के लिए कारखाना में चल रहे बुनियादी अवसंरचना के आधुनिकीकरण की भी समीक्षा की और रोलिंग स्टॉक के बेहतर मार्शलिंग के लिए यार्ड रिमॉडलिंग पर अधिकारियों संग विचार-विमर्श किया। बाद में, महाप्रबंधक ने कारखाना से ​​सटे पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने प्रशिक्षुओं को दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण मॉड्यूल को भी परखा, जो सुरक्षित ट्रेन परिसंचालन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महाप्रबंधक ने न्यू बंगाईगांव स्टेशन पर लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जांच के लिए क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया।

    बाद में महाप्रबंधक ने भारतीय रेल के तेजी से हो रहे आधुनिकीकरण के अनुरूप कारखाना को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए विभिन्न अन्य विकासात्मक पहलुओं पर कारखाना के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। महाप्रबंधक के दौरे का उद्देश्य विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा, विभिन्न स्थानों पर सुविधाओं का आकलन, अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श और बुनियादी अवसंरचना के विकास की योजनाओं पर चर्चा करना था। चल रहे कार्यों के बारे में उनका सकारात्मक मूल्यांकन यात्रियों को सुरक्षित, कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की प्रतिबद्धता और प्रयासों को दर्शाता है।